Rolls Royce Cullinan Scale Model amp

जेब में रख सकते हैं Rolls Royce की 30 लाख की यह कार! जानें क्या है ख़ास

AT SVG latest 1

19 March 2024

BY: Aaj Tak Auto

Rolls Royce Spectre Electric amp

बात जब भी लग्ज़री कारों की होती है तो ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी Rolls Royce का नाम सबसे उपर था. रोल्स रॉयस की कारें अपने लुक और लग्ज़री फीचर्स के लिए जानी जाती हैं. 

Rolls Royce Spectre Electric amp

Rolls Royce की कारों की कीमत भी काफी ऊंची होती है, भारत में रोल्स रॉयस की सबसे किफायती मॉडल Rolls-Royce Cullinan की कीमत तकरीबन 6.95 करोड़ रुपये से शुरू होती है.

2 29

जिस तरह रोल्स रॉयस की कारें महंगी है वैसे ही इनकी स्केल मॉडल (Scale Model) यानी कि टॉय कारें भी आम आदमी के पहुंच से कोसो दूर हैं. 

2 29

जी हां महज शोकेस में रखे जाने वाली इस टॉय कार की कीमत तकरीबन 30 लाख रुपये है. हालांकि कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर प्राइस रिक्वेस्ट पर दी जाएगी.

gf 3

हाल ही में Rolls Royce ने Cullinan के स्केल मॉडल को लॉन्च किया था, इस हैंडमेड टॉय कार में कंपनी ने 1,200 से ज्यादा कंपोनेंट्स को शामिल किया है. 

pl 5

ओरिजनल कारों की तरह इसमें भी कलर कस्टमाइजेशन का ऑप्शन देती है. ये स्केल मॉडल 40,000 से ज्यादा कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

pl 5

बताया जाता है कि, इस एक कार को बनाने में तकरीबन 450 घंटे का समय लगता है, जो कि ओरिजनल कार बनाने के मुकाबले तकरीबन आधा समय है.

po 1

इस छोटी सी कार को हैंड पेंट किया गया है और ग्राहकों को कलर्स के विस्तृत रेंज में से किसी एक को चुनने का मौका मिलता है. कंपनी ऐसा ही विकल्प ओरिजनल कारों के लिए भी देती है.

pl 5

इस स्केल मॉडल को रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है, इसमें कई मूविंग कंपोनेंट्स दिए गए हैं मसलन कार व्हील्स, डोर्स इत्यादि. इसमें एक ओरिजनल कार की तरह लाइट्स भी जलती हैं.

gf 3

इसकी लंबाई 8 इंच, चौड़ाई 3.5 इंच और ऊंचाई 2.6 इंच है. इसका कुल वजन महज 1.1 पाउंड (तकरीबन 498 ग्राम) है. जाहिर है कि, इतनी छोटी और हल्की कार को आप अपनी जेब में भी रख सकते हैं.