11 August 2025
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन रोहित शर्मा ने अपने कार कलेक्शन में एक और नई लैम्बोर्गिनी उरुस (Lamborghini Urus) स्पोर्ट कार को शामिल किया है.
Photo: Screengrab/YT- CS12Vlogs
पिछले IPL सीजन के दौरान उन्होंने अपनी पुरानी ब्लू कलर की लेम्बोर्गिनी उरुस कार को आईपीएल फैंटेसी कॉन्टेस्ट विनर को दी थी.
Photo: X/@RohitSariya
अब रोहित ने एक बार फिर से लैम्बोर्गिनी उरुस का नया अपग्रेडेड वर्जन Urus 'SE' खरीदा है. हालांकि ये कार उरुस फैमिली से ही आती है लेकिन ज्यादा बेहतर है.
Photo: Screengrab/YT- CS12Vlogs
लॉन्च के समय इसकी शुरुआती कीमत 4.57 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) थी और यह हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आती है.
Photo: Screengrab/YT- CS12Vlogs
रोहित शर्मा की इस नई लैम्बोर्गिनी उरुस कार की डिलीवरी का वीडियो यूट्यूब चैनल (सीएस 12 ब्लॉग) द्वारा शेयर किया गया है.
Photo: Screengrab/YT- CS12Vlogs
आरेंज कलर (जिसे अरैन्सियो आर्गोस कलर कहा जाता है) की ये कार देखने में रोहित शर्मा के पिछले ब्लू लैम्बोर्गिनी उरुस से थोड़ी अलग है.
Photo: Insta/@lamborghinimumbai
इस कार में कंपनी ने 4.0 लीटर की क्षमता का ट्वीन-टर्बोचार्ज वी8 इंजन दिया है. जो 620hp की पावर और 800Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Photo: Insta/@lamborghinimumbai
प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम से लैस इस कार में 25.9kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक भी दिया गया है. जो इंजन को एक्स्ट्रा रेंज देने में मदद करता है.
Photo: Insta/@lamborghinimumbai
8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस ये कार संयुक्त रूप से (इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर) 800hp की पावर जेनरेट करती है.
Photo: Insta/@lamborghinimumbai
कंपनी का दावा है कि, Urus SE केवल इलेक्ट्रिक मोड में तकरीबन 60 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देती है.
Photo: Insta/@lamborghinimumbai
ये कार केवल 3.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसकी टॉप-स्पीड 312 किलोमीटर प्रतिघंटा है.
Photo: Insta/@lamborghinimumbai