सिंगल चार्ज में 500Km... भूल जाएंगे पेट्रोल स्कूटर! बेस्ट रेंज वाले Electric Scooters

31 October 2023

BY: Aaj Tak Auto

इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, बीते कुछ सालों में बाजार में कई ऐसे नए मॉडलों को पेश किया गया है जो कि बेहतर रेंज के साथ आ रही हैं. 

आज हम आपको अपने ऐसे ही कुछ ख़ास इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बारे में बताएंगे जो न केवल किफायती और लो-मेंटनेंस हैं बल्कि सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज देती हैं. आगे की स्लाइड में देखें लिस्ट

बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप सिंपल एनर्जी ने Simple One में 4.8kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है, कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 212 किमी का रेंज देता है और इसकी टॉप स्पीड 105 किमी/घंटा है. 

Simple One

कीमत: 1.45 लाख

Ola S1 Pro के सेकंड जेनरेशन मॉडल में कंपनी ने 4kWh की क्षमता का बैटरी दिया है, इसको लेकर दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 195 किमी का रेंज देता है और इसकी टॉप स्पीड 120 किमी/घंटा है.

Ola S1 Pro

कीमत: 1.40 लाख

हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Pro में 3.94kWh का बैटरी पैक मिलता है. ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 165 किमी तक का रेंज देता है और इसकी टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा है. 

Vida V1 Pro

कीमत: 1.46 लाख

ओकिनावा के इलेक्ट्रिक स्कूटर Okhi 90 में कंपनी ने 3.08kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है. इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है और सिंगल चार्ज में ये स्कूटर 160 किमी का रेंज देता है. 

Okhi 90

कीमत: 1.86 लाख

बैटरी बनाने के लिए मशहूर कंपनी ओकाया की Faast F4 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.4kWh का डुअल बैटरी सेटअप दिया गया है. ये स्कूटर 160 किमी तक का रेंज देता है और इसकी टॉप स्पीड 70 किमी/घंटा है.

Faast F4

कीमत: 1.33 लाख 

एथर एनर्जी के Ather 450X में कंपनी ने 3.7kWh का बैटरी पैक दिया है, इसको लेकर दावा है कि ये स्कूटर 140 किमी तक का रेंज देती है और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है.

Ather 450X

कीमत: 1.35 लाख

कर्नाटक बेस्ड स्टार्टअप रिवोट मोटर्स ने देश का पहला अपग्रेडेड बैटरी वाला स्कूटर लॉन्च किया है. इसमें 5.6kWh का बैटरी पैक मिलता है. कंपनी का कहना है कि ये स्कूटर 280 किमी का रेंज देती है जिसे 500 किमी तक बढ़ा सकते हैं.

Rivot NX100

कीमत: 1.89 लाख