इलेक्ट्रिक स्कूटर सेग्मेंट एक और नए प्लेयर की एंट्री हुई है, इस नए ब्रांड ने अपने धमाकेदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ईवी टू-व्हीलर सेग्मेंट में प्रतिस्पर्धा को और भी रोमांचकारी बना दिया है.
कर्नाटक के बेलगावी बेस्ड नए स्टार्टअप रिवोट मोटर्स ने इंडियन मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Rivot NX100 को लॉन्च किया है. ये स्कूटर पूरी तरह से भारत में ही निर्मित है.
आकर्षक लुक और दमदार फीचर्स से लैस इस नए मॉडल को देश का सबसे ज्यादा लांग रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बताया जा रहा है. इसे कुल पांच वेरिएंट क्लासिक, प्रो, मैक्स, स्पोर्ट्स और ऑफलैंडर में पेश किया गया है.
रिवोट ने NX100 इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्मूथ और स्टाइलिश डिज़ाइन दिया है जो निश्चित रूप से ध्यान खींचेगा. इसके हेडलाइट में इंडिग्रेटेड स्मार्ट डैश कैमरा दिया गया है, जो कि ड्राइव करते समय सभी गतिविधियों को रिकॉर्ड करता है.
इसके अलावा टचस्क्रीन इंटरफ़ेस आपके ड्राइविंग एक्सपीरिएंट को और बेहतर बनाता है. इसमें डैशबोर्ड के तौर पर एक LCD स्क्रीन दी गई है, जो कि स्कूटर की रेंज, स्पीड, बैटरी और अन्य जानकारियां प्रदर्शित करती है.
कंपनी का दावा है कि, इसकी टॉप स्पीड 100 किमी/घंटा है और ये इलेक्ट्रिक स्कूटर डेली यूज के लिए बेस्ट है. इसके अलावा स्कूटर का रेंज भी काफी बेहतर है.
NX100 की ख़ास बात ये है कि, ये बाजार में पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसके रेंज को अपग्रेड किया जा सकता है. यानी कि लोअर रेंज वैरिएंट को हायर वैरिएंट वाले स्कूटर को चुनने के बजाय केवल बैटरी पैक को अपग्रेड किया जा सकता है.
ये एक बेहद ही अच्छी बात है, आमतौर पर दूसरी कंपनियां हायर वेरिएंट यानी कि ज्यादा रेंज देने वाले स्कूटरों के लिए अलग वेरिएंट की पेशकश करती हैं, जिनकी कीमत भी ज्यादा होती है.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के भीतर ही रिट्रैक्टेबल चार्जिंग केबल दी गई है, इसमें एक अतिरिक्त पावर यूनिट भी मिलता है जो कि बैटरी खत्म होने की दशा में आपात स्थिति में काम आएगा.
बेस वेरिएंट में 1,920Wh का बैटरी पैक मिलेगा और दावा किया गया है कि इसकी रेंज 100 किमी होगी. अन्य वेरिएंट में 3,840Wh और 5,760Wh के बड़े बैटरी पैक मिलेंगे.
बड़े बैटरी पैक को लेकर कंपनी का दावा है कि ये क्रमशः 200 किमी और 280 किमी तक का रेंज देते हैं. कंपनी का कहना है कि, इसके बैटरी पैक को अपग्रेड कर रेंज को 500 किमी तक बढ़ाया जा सकता है.
क्लासिक मॉडल की कीमत 89,000 रुपये, प्रो की कीमत 1,29,000 रुपये, मैक्स वेरिएंट की कीमत 1,59,000 रुपये, स्पोर्ट्स मॉडल की कीमत 1,39,000 रुपये और टॉप मॉडल ऑफलैंडर की कीमत 1,89,000 रुपये है.
NX100 इलेक्ट्रिक स्कूटर को इच्छुक ग्राहक 499 रुपये की टोकन राशि के साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्री-बुक कर सकते हैं. स्कूटर की डिलीवरी 2024 के मध्य तक शुरू होने की उम्मीद है.