इस कार ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड! 

रफ़्तार में Tesla को पछाड़ा

BY: Aaj Tak Auto

रिमेक नेवेरा (Rimac Nevera) ने दुनिया की प्रोडक्शन इलेक्ट्रिक कार के लिए नर्बुर्गरिंग लैप रिकॉर्ड तोड़ दिया है. क्रोएशियाई इलेक्ट्रिक कार ने 20.6 किमी सर्किट को पूरा करने के लिए महज 7 मिनट 5 सेकंड का समय लिया. 

कंपनी ने रिमेक नेवेरा के लिमिटेड एडिशन मॉडल को लॉन्च किया है, जिसे टाइम अटैक नाम दिया गया है. इस कार को क्रोएशियाई रेसिंग ड्राइवर मार्टिन कोड्रिक ड्राइव कर रहे थें. 

टाइम अटैक नाम से आने वाले इस लिमिटेड एडिशन मॉडल ने 7 मिनट 5 सेकंड में ही 20.6 किमी का सर्किट पूरा कर लिया, जिसने Tesla इलेक्ट्रिक कार द्वारा बनाए गए 7 मिनट 25 सेकंड के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. 

Nevera के इस इलेक्ट्रिक कार में चार इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं जो कि संयुक्त रूप से 1,914hp की पावर और 2,369Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

इसमें 120kWh की क्षमता का बैटरी दिया गया है, जो कि सिंगल चार्ज में कार को 490 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है. 

हाल ही में, नेवेरा ने एक और रिकॉर्ड बनाया था, जर्मनी में एक टेस्टिंग ट्रैक पर इस कार ने महज 29.93 सेकंड में 0-400-0 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ लगाई थी. 

बीते 23 अक्टूबर को जर्मनी के पापेनबर्ग में एटीपी ऑटोमोटिव परीक्षण ट्रैक पर 412 किलोमीटर (256 मील प्रति घंटे) की टॉप स्पीड दर्ज की थी.

ये दुनिया की सबसे फास्टेस्ट प्रोडक्शन इलेक्ट्रिक कार है. कंपनी का दावा है कि ये कार महज 1.97 सेकेंड में ही (0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा) और 9.3 सेकेंड में (0-300 किलोमीटर प्रतिघंटा) की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

जाहिर है कि Rimac Nevera की जो टॉप स्पीड वो आम आदमी के ड्राइविंग के लिए नहीं है. इसलिए कंपनी ने ग्राहकों के लिए इसकी टॉप स्पीड को लिमिटेड रखा है, जो कि 219 मील (132 किलोमीटर) प्रतिघंटा है.