22 July 2025
BY: Aaj Tak Auto
फ्रेंच कार निर्माता कंपनी Renault लंबे वक्त के बाद अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को एक बड़ा अपडेट देने जा रही है.
Photo: Screengrab/X/@RenaultIndia
कंपनी कल यानी 23 जुलाई को अपनी मशहूर कार Triber के फेसलिफ्ट मॉडल को पेश करेगी. रेनो ने इस कार को लॉन्च करने से पहले इसका एक टीजर वीडियो जारी किया है.
Photo: Screengrab/X/@RenaultIndia
इस टीजर वीडियो में आने वाली कार की एक हल्की सी झलक देखने को मिली है. जिससे कार के एक्सटीरियर में हुए बदलाव के बारे में संकेत मिले हैं.
Photo: Screengrab/X/@RenaultIndia
इसके फ्रंट में मोटे डायगोनल स्लैट्स के साथ ग्लॉसी-ब्लैक ग्रिल देखने को मिल रहा है. इसके अलावा कार में अपडेटेड LED हेडलाइट और नए डिज़ाइन का फ्रंट बंपर मिलेगा.
Photo: Screengrab/X/@RenaultIndia
टीजर से पता चलता है कि, कार के पिछले हिस्से में ‘TRIBER’ लेटर को अपडेट किया गया है. इसके अलावा नए डिज़ाइन का रियर बंपर और LED टेल-लैंप देखेन को मिलते हैं.
Photo: Screengrab/X/@RenaultIndia
हालांकि अभी कार के इंटीरियर में हुए बदलाव के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. उम्मीद की जा रही है कि इसके फ्रंट रो में कुछ बदलाव किए जाए.
Photo: renault.co.in
इसके अलावा कंपनी प्राइस सेग्मेंट के हिसाब से नई Renautl Triber को कुछ ख़ास फीचर अपडेट भी दे सकती है. जिसमें इंफोटेंमेंट, अपहोल्सट्री इत्यादि शामिल हैं.
Photo: renault.co.in
मैकेनिकली इस कार में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है. ये कार मौजूदा 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश की जा सकती है. जो 72 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है.
Photo: renault.co.in
लॉन्च से पहले कीमतों के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस कार को 6.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर सकती है.
Photo: renault.co.in
इस सब-4 मीटर के मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 6.15 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट के लिए 8.98 लाख रुपये तक जाती है. ये देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार है.
Photo: renault.co.in
इसमें डिटैचेबल सीटिंग अरेंजमेंट के साथ 7-सीटों की सुविधा मिलती है. जिसे थर्ड-रो यानी तिसरी पंक्ति में एक्स्ट्रा सीट की तरह लगाया जा सकता है.
Photo: renault.co.in