24 July 2025
BY: Ashwin Satyadev
Renault ने भारतीय बाजार में अपनी मशहूर एमपीवी 7-सीटर कार के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च कर दिया है. इस कार की शुरुआती कीमत 6.30 लाख रुपये है.
Video: Renault.co.in
तकरीबन 6 सालों के बाद इस कार को बड़ा अपडेट मिला है. लेकिन कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत में केवल 15,000 रुपये का इजाफा किया है. पहले इसकी कीमत 6.15 लाख से शुरू होती थी.
Photo: Renault.co.in
मिडिल-क्लॉस फैमिली के जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई इस कार के टॉप वेरिएंट की कीमत भी 10 लाख रुपये के अंदर है. इसे कुल 4 वेरिएंट में पेश किया गया है.
Photo: Renault.co.in
इसके बेस वेरिएंट ऑथेंटिक की कीमत 6.30 लाख रुपये है. वही सेकंड वेरिएंट इवोल्यूशन की कीमत 7.24 लाख रुपये है.
Photo: Renault.co.in
इसके अलावा मिड वेरिएंट टेक्नो की कीमत 7.99 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट इमोशन की कीमत 8.64 लाख रुपये है.
Photo: Renault.co.in
इसके अलावा ये कार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (AMT) गियरबॉक्स के साथ भी आती है. जिसकी कीमत 9.17 लाख रुपये है. तो आइये देखें इस कार में क्या-क्या मिलेगा.
Photo: Renault.co.in
रेनॉल्ट ट्राइबर फेसलिफ्ट अपने पिछले मॉडल की तुलना में बिल्कुल नए डिज़ाइन के साथ आती है. इसमें नए हेडलैंप और फ्रंट ग्रिल दी गई है, जो इसे बोल्ड लुक देते हैं.
Photo: Renault.co.in
साइड प्रोफाइल पर नज़र डाले तो नए डिज़ाइन वाले 15-इंच के अलॉय व्हील्स और क्रोम की जगह ग्लॉस ब्लैक डोर हैंडल दिए गए हैं.
Photo: Renault.co.in
पीछे की तरफ, एक नया ब्लैक-आउट ट्रिम स्मोक्ड एलईडी टेल-लाइट्स के साथ जोड़ा गया है. अच्छी बात ये है कि इसमें बाकियों की तरह कनेक्टेड टेललैंप देखने को नहीं मिलता है.
Photo: Renault.co.in
इस कार में पहले की ही तरह 1-लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 72 एचपी की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.
Photo: Renault.co.in
इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) के साथ जोड़ा गया है. उम्मीद थी कि इस बार कुछ नए इंजन ऑप्शन मिलेंगे.
Photo: Renault.co.in
ब्लैक और ग्रे कलर की अपहोल्स्ट्री के साथ केबिन में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉएड ऑटो सपोर्ट करने वाला 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.
Photo: Renault.co.in
फीचर्स के तौर पर इस कार में क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो वाइपर, ऑटो हेडलैंप, ऑटो फोल्ड ऑउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVMs) और भी बहुत कुछ शामिल हैं.
Photo: Renault.co.in
कंपनी का दावा है कि थर्ड-रो यानी तीसरी पंक्ति को फोल्ड करने के बाद इसमें 625 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा. ये कार 5-सीटर और 7-सीट कॉन्फिगरेशन में आती है.
Video: Renault.co.in
182 मिमी के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आने वाली इस कार में 15 इंच के डुअल-टोन स्टाइल्ड फ्लेक्स व्हील्स दिए जा रहे हैं.
Photo: Renault.co.in
सेफ्टी फीचर्स की लिस्ट में बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं.
Photo: Renault.co.in
रेनाल्ट की ये कार CNG रेट्रोफिटमेंट के साथ भी आ रही है. जो डीलरशिप लेवल पर उपलब्ध होगी. इस रेट्रोफिटमेंट पर कंपनी 3 साल की वारंटी दे रही है.
Photo: Renault.co.in
Renault Triber कुल 6 मोनोटोन कलर ऑप्शन में आती है. जिसमें एम्बर टेराकोटा, शैडो ग्रे, ज़ांस्कर ब्लू, आइस कूल व्हाइट, मूनलाइट सिल्वर, स्टील्थ ब्लैक शामिल हैं.
Photo: Renault.co.in
इसके अलावा ये कार 3 डुअल-टोन कलर ऑप्शन में आती है. जिसमें मिस्ट्री ब्लैक रूफ के साथ एम्बर टेराकोटा, शैडो ग्रे और आइस कूल व्हाइट कलर शामिल हैं.
Photo: Renault.co.in