4 July 2025
BY: Aaj Tak Auto
बीते कुछ सालों में इंडियन मार्केट में कई कंपनियों ने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में एंट्री की है. अब फ्रांसिसी कार कंपनी Renault का भी ईवी मार्केट के प्रति आकर्षित हो रही है.
रशलेन की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में Renault Megane EV को चेन्नई की सड़कों पर स्पॉट किया गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसे यहां के बाजार में उतार सकती है.
आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक वाली ये कार ग्लोबल मार्केट में पहले से ही मौजूद है. तो आइये देखें कैसी है ये नई इलेक्ट्रिक कार-
ग्लोबल मार्केट में बेची जाने वाली Renault Megane में कंपनी ने फ्रंट-व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है. जो 130 बीएचपी और 220 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है.
कंपनी का दावा है कि, इसका हायर वेरिएंट महज 7.4 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकता है.
कंपनी ने इसमें दो बैटरी पैक (40kWh और 60kWh) का ऑप्शन दिया है. इसका बड़ा बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 458 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है.
कंपनी का दावा है कि 150 kW DC फास्ट चार्जर को सपोर्ट करने वाली इस कार की बैटरी केवल 32 मिनट में ही 15% से 80% तक चार्ज हो सकती है.
इसके अलावा 22 kW के एसी चार्जर से इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 घंटा 10 मिनट का समय लगता है. वहीं 7.4 kW के घरेलू चार्जर से इसकी बैटरी 6 घंटे में चार्ज होती है.
इसके केबिन में कंपनी ने एडवांस फीचर्स को शामिल किया है. इसमें रियल टाइम नेविगेशन के लिए 50 से ज्यादा गूगल इन-बिल्ट ऐप्स मिलते हैं.
इसमें 24 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है जो डिजिटज इंस्ट्रमेंट कंसोल स्क्रीन से जुड़ा हुई है. हालांकि दोनों के बीच AC वेंट से पार्टिशन दिया गया है.
इसके अलावा हर्मन कॉर्डन के 9 स्पीकर, वेंटिलेटेड सीट, सेंटर आर्म रेस्ट, लैदर अपहोल्स्ट्री, स्पेसियश केबिन, स्मार्ट डैशबोर्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इसमें 440 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. जो आपको लंबी दूरी की यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लगेज स्पेस प्रदान करते हैं.
इसमें ह्युमन फर्स्ट प्रोग्राम के तहत 25 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. जिसमें एक्टिव ड्राइवर असिस्ट, ऑक्यूपेंट सेफ एग्जिट अलर्ट, 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा इत्यादि शामिल हैं.
हालांकि अभी Renault की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है कि, इसे भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा या नहीं.