कर लीजिए तैयारी! 24 अगस्त को आ रही है ये सस्ती SUV, कीमत होगी बस इतनी

21 August 2025

BY: Aaj Tak Auto

फ्रेंच कार निर्माता कंपनी Renault अपनी सबसे सस्ती एसयूवी Kiger के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने जा रही है. हाल ही में इसका एक टीजर जारी किया गया है.

Renault Kiger Facelift

Photo: Renault.co.in

टीजर के अनुसार नई Renault Kiger फेसलिफ्ट को 24 अगस्त 2025 को लॉन्च किया जाएगा. ये कंपनी की बेस्ट सेलिंग मॉडलों में से एक है.

टीजर आउट

Photo: Renault.co.in

हालांकि टीजर वीडियो में ये एसयूवी पूरी तरह से नहीं दिखी है. लेकिन माना जा रहा है कि, कंपनी इसमें बड़े बदलाव कर सकती है. 

बड़े बदलाव की उम्मीद

Photo: Renault.co.in

Renault Kiger के फ्रंट ग्रिल पर कंपनी नया लोगो दे रही है, जैसा कि हालिया लॉन्च Renault Triber में देखने को मिला था.

मिलेगा नया लोगो

Photo: Renault.co.in

इस एसयूवी को नए ग्रीन बॉडी कलर के साथ C-शेप एलईडी टेललैंप दिया जा रहा है. इसके अलावा कार का शिल्हूट ज्यादातर मौजूदा मॉडल जैसा ही होगा.

नया बॉडी कलर और लाइट्स

Photo: Renault.co.in

टीजर वीडियो को देखने पर पता चलता है कि, कंपनी इसमें स्पिल्ट हेडलैंप सेटअप दे सकती है. जो काफी हद तक मौजूदा मॉडल जैसा ही होगा.

स्पिल्ट हेडलैंप सेटअप

Photo: Renault.co.in

Renault Kiger के केबिन में कुछ बदलाव किया जा सकता है. इसमें नए एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ इसे डीलरशिप लेवल पर सीएनजी ऑप्शन भी मिल सकता है.

केबिन में बदलाव 

Photo: Renault.co.in

जहां तक इंजन की बात है तो ये पहले की ही तरह 1.0 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश की जाएगी. जो क्रमश: 72 बीएचपी और 100 बीएचपी की पावर देते हैं.

इंजन ऑप्शन

Photo: Renault.co.in

इस एसयूवी में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का भी ऑप्शन मिलेगा. 

ट्रांसमिशन ऑप्शन

Photo: Renault.co.in

लॉन्च से पहले कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. लेकिन संभव है कि कंपनी इसे मौजूदा कीमत यानी 6.15 लाख रुपये के आसपास ही लॉन्च कर सकती है.

कीमत हो सकती है इतनी

Photo: Renault.co.in