5 साल चलाई NANO... अब SAFARI में सफर! ये है शांतनु नायडू की ड्रीम कार

5 February 2025

BY: Aaj Tak Auto

दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा के करीबी रहे शांतनु नायडू एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. पिछले साल 9 अक्टूबर को रतन टाटा के देहांत के बाद शांतनु का नाम उनके वसीयत में भी आया था.

Credit- Shantanu/Linkedin

अब शांतनु नायडू को टाटा मोटर्स में एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें टाटा मोटर्स के जनरल मैनेजर, हेड स्टैटजिक इनीशियटिव का पद मिला है. 

रतन टाटा के आखिरी वक्त तक उनके साथ साये की तरह रहने वाले शांतनु नायडू को रतन टाटा का दोस्त भी कहा जाता है. 32 साल के शांतनु को कारों का भी खूब शौक है. 

Credit- Shantanu/Linkedin

तकरीबन 1 साल पहले मोटरबीम को दिए अपने इंटरव्यू में उन्होनें अपनी पहली कार नैनो और अपनी ड्रीम कार के बारे में बात की थी.

Credit- Shantanu/Linkedin

इस इंटरव्यू के दौरान उन्होनें बताया कि, उनकी फैमिली में हमेशा से ही टाटा मोटर्स की कारें रही हैं. जिनकी शुरुआत टाटा इंडिका से हुई थी.

आगे चलकर उनकी फैमिली में इंडिका विज़्टा, नेक्सन भी शामिल हुईं. इसके अलावा उन्होंने अपनी मां को टाटा टिएगो भी गिफ्ट की थी.

शांतनु बताते हैं कि, उन्होनें शुरुआत में टाटा की केवल एक कार चलाई थी और वो थी Tata Nano. जिसे उन्होंने तकरीबन 5 साल तक चलाया.

Credit- Shantanu/Linkedin

इसके बाद शांतनु ने अपने लिए नई कार के तौर पर टाटा सफारी का अकम्पलीस्ड प्लस वेरिएंट खरीदा. इसकी कुछ तस्वीरों को उन्होनें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर किया था.

Credit- Shantanu/Linkedin

शांतनु ने अपने लिए सफारी का 7 सीटर वेरिएंट लिया है. मौजूदा समय में सफारी की शुरुआती कीमत 15.50 लाख रुपये है और अकम्पलिस्ड 7 सीटर वेरिएंट की कीमत 26.40 लाख रुपये से शुरू होती है.

इस इंटरव्यू के दौरान शांतनु यह भी बताते हैं कि, लैंड रोवर डिफेंडर उनकी ड्रीम कार है. बता दें कि, इस समय डिफेंडर की शुरुआती कीमत 1.04 करोड़ रुपये है.