रोल्स रॉयस या मर्सिडीज नहीं! रैपर BADSHAH ने Maruti की इस कार को बताया बेस्ट

19 September 2024

BY: Aaj Tak Auto

बॉलीवुड में अपने हिप-हॉप म्यूजिक से मशहूर हुए रैपर 'बादशाह' यानी आदित्य प्रतीक सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. 

बादशाह हमेशा से ही अपने लग्ज़री लाइफस्टाइल और फैशन के साथ-साथ स्नीकर्स (एक तरह का जूता) के प्रति प्रेम को लेकर चर्चा में रहते हैं.

रैपर को लग्ज़री कारों का भी खूब शौक है और उनके गैराज में करोड़ों की रोल्स रॉयस से लेकर मर्सिडीज बेंज की मशहूर एसयूवी G Wagon तक शामिल हैं.

लेकिन हाल ही में लल्लनटॉप के स्पेशल प्रोग्राम 'गेस्ट इन द न्यूज़रूम' में पहुंचे बादशाह ने रोल्स रॉयस और मर्सिडीज बेंज की कारों को बकवास बताया. 

Credit: Lallantop

एक सवाल का जवाब देते हुए बादशाह बोलते हैं कि, "उनकी रोल्स रॉयस अब लगभग 7-8 करोड़ रुपये की आती है. लेकिन यह सब बकवास है."

Credit: Badshah/IG

बादशाह कहते हैं कि, "मारुति स्विफ्ट और टोयोटा इनोवा से बढ़ियां और कोई दूसरी कार नहीं है."

Credit: Lallantop

एक से बढ़कर एक लग्ज़री कारों के मालिक होने के बावजूद मारुति स्विफ्ट के प्रति बादशाह का प्रेम देखकर फैंस काफी खुश हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

बता दें कि, मारुति सुजुकी ने हाल ही में Swift के फोर्थ जेनरेशन मॉडल को 6.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है. 

वहीं एमपीवी सेग्मेंट में दशकों से टोयोटा इनोवा काफी मशहूर है. इस समय इनोवा क्रिस्टा की शुरुआती कीमत 19.99 लाख रुपये है.