18 July 2025
BY: Aaj Tak Auto
लैंड रोवर ने अपनी वेलार एसयूवी के लिए रेंज-टॉपिंग ऑटोबायोग्राफी ट्रिम पेश किया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 89.90 लाख रुपये है.
Photo: Land Rover
पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध, वेलार ऑटोबायोग्राफी बेस Dynamic SE वेरिएंट से 5 लाख रुपये महंगी है, जिसमें केवल पेट्रोल पावरट्रेन मिलता है.
Photo: Land Rover
ऑटोबायोग्राफी ट्रिम के बंपर, फ्रंट फेंडर पर बर्निश्ड कॉपर एक्सेंट और बोनट व टेलगेट पर 'रेंज रोवर' लेटरिंग दी गई है, जो इसे आकर्षक बनाते हैं.
Photo: Land Rover
इसमें एलईडी हेडलैंप्स में हल्का-फुल्का अपडेट और नए सैटिन डार्क ग्रे पेंट के साथ नए डिज़ाइन वाले 20-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.
Photo: Land Rover
वेलार ऑटोबायोग्राफी को 4 खास एक्सटीरियर कलर में पेश किया गया है. जिसमें ओस्टुनी पर्ल व्हाइट, वेरेसिन ब्लू, अरोयोस ग्रे और बटुमी गोल्ड शामिल हैं.
Video: Range Rover/Insta
Velar Autobiography के केबिन को आकर्षक लैदर अपहोल्स्ट्री से सजाया गया है. इसके लिए क्लाउड-एबोनी, डीप-गार्नेट एबोनी और कैरवे-एबोनी जैसे कलर ऑप्शन मिलते हैं.
Photo: Land Rover
नए वेलार वेरिएंट में वायरलेस एप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो के साथ 11.4-इंच टचस्क्रीन, 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, फोर-ज़ोन एसी, एयर प्यूरीफायर और मेरिडियन ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Photo: Land Rover
इसके अलावा वेलार ऑटोबायोग्राफी के साथ पैनोरमिक सनरूफ और पावर्ड रिक्लाइन के साथ 20-वे मसाजिंग फ्रंट सीटों का विकल्प भी मिलता है.
Photo: Land Rover
सेफ्टी के तौर पर इस एसयूवी में 360-डिग्री कैमरा, ABS, EBD, हिल-डिसेंट कंट्रोल, वेड सेंसिंग सिस्टम और आगे व पीछे पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Photo: Land Rover
ये एसयूवी 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है. पेट्रोल इंजन 250hp और डीजल इंजन 204hp की पावर जेनरेट करता है.
Video: Range Rover/Insta
डीजल वेरिएंट को माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस किया गया है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 7.5 सेकंड और डीजल वर्जन 8.3 सेकंड का समय लेता है.
Photo: Land Rover