दमदार लुक...7.5 सेकंड में रफ्तार! लॉन्च हुई नई Range Rover Velar

18 July 2025

BY: Aaj Tak Auto

लैंड रोवर ने अपनी वेलार एसयूवी के लिए रेंज-टॉपिंग ऑटोबायोग्राफी ट्रिम पेश किया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 89.90 लाख रुपये है.

Velar Autobiography

Photo: Land Rover

पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध, वेलार ऑटोबायोग्राफी बेस Dynamic SE वेरिएंट से 5 लाख रुपये महंगी है, जिसमें केवल पेट्रोल पावरट्रेन मिलता है.

डायनमिक एसई से 5 लाख महंगी

Photo: Land Rover

ऑटोबायोग्राफी ट्रिम के बंपर, फ्रंट फेंडर पर बर्निश्ड कॉपर एक्सेंट और बोनट व टेलगेट पर 'रेंज रोवर' लेटरिंग दी गई है, जो इसे आकर्षक बनाते हैं.

ऑटोबायोग्राफी में क्या है ख़ास

Photo: Land Rover

इसमें एलईडी हेडलैंप्स में हल्का-फुल्का अपडेट और नए सैटिन डार्क ग्रे पेंट के साथ नए डिज़ाइन वाले 20-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.

मिलते हैं ये अपडेट

Photo: Land Rover

वेलार ऑटोबायोग्राफी को 4 खास एक्सटीरियर कलर में पेश किया गया है. जिसमें ओस्टुनी पर्ल व्हाइट, वेरेसिन ब्लू, अरोयोस ग्रे और बटुमी गोल्ड शामिल हैं.

इन 4 रंगों में मिलेगी SUV

Video: Range Rover/Insta

Velar Autobiography के केबिन को आकर्षक लैदर अपहोल्स्ट्री से सजाया गया है. इसके लिए क्लाउड-एबोनी, डीप-गार्नेट एबोनी और कैरवे-एबोनी जैसे कलर ऑप्शन मिलते हैं.

शानदार है केबिन

Photo: Land Rover

नए वेलार वेरिएंट में वायरलेस एप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो के साथ 11.4-इंच टचस्क्रीन, 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, फोर-ज़ोन एसी, एयर प्यूरीफायर और मेरिडियन ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं.

केबिन में डुअल-स्क्रीन

Photo: Land Rover

इसके अलावा वेलार ऑटोबायोग्राफी के साथ पैनोरमिक सनरूफ और पावर्ड रिक्लाइन के साथ 20-वे मसाजिंग फ्रंट सीटों का विकल्प भी मिलता है.

20 तरह से सीट पर होगी मसाज

Photo: Land Rover

सेफ्टी के तौर पर इस एसयूवी में 360-डिग्री कैमरा, ABS, EBD, हिल-डिसेंट कंट्रोल, वेड सेंसिंग सिस्टम और आगे व पीछे पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं.

मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर्स

Photo: Land Rover

ये एसयूवी 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है. पेट्रोल इंजन 250hp और डीजल इंजन 204hp की पावर जेनरेट करता है.

इंजन ऑप्शन

Video: Range Rover/Insta

डीजल वेरिएंट को माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस किया गया है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 7.5 सेकंड और डीजल वर्जन 8.3 सेकंड का समय लेता है.

7.5 सेकंड में रफ्तार

Photo: Land Rover