इस ब्रांड के पीछे पड़े भारतीय! दुनिया में पहली बार होगा ऐसा, भारत में बनेगी ये SUV

24 May 2024

BY: Aaj Tak Auto

टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंडर रोवर (JLR) ने एक बड़ा कदम उठाया है. अब कंपनी अपने फ्लैगशिप रेंज रोवर मॉडलों का प्रोडक्शन भारत में शुरू करने जा रही है. 

बीते कुछ सालों में रेंज रोवर की कारों की डिमांड भारत में तेजी से बढ़ी है. इसको ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अब रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट एसयूवी का प्रोडक्शन पुणे स्थित प्लांट में करेगी.

जगुआर लैंड रोवर मूल रूप से एक ब्रिटिश कंपनी है. जिसका अधिग्रहण टाटा मोटर्स ने साल 2008 में किया था. टाटा के इस अधिग्रहण के बाद से ही JLR की सेल्स तेजी से बढ़ी थी.

बता दें कि, ऐसा पहली बार होगा जब जगुआर लैंड रोवर अपने रेंज रोवर मॉडलों का प्रोडक्शन यूके के बाहर किसी देश में करेगा. भारत के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि है.

पुणे प्लांट में पहले से ही जगुआर एफ-पेस जैसी कारों की असेंबली होती है. इस प्लांट में रेंज रोवर के जिन मॉडलों का प्रोडक्शन किया जाएगा वो उसकी आपूर्ति केवल भारत में ही होगी. 

इंगलैंड के सोलिहुल में कंपनी एक्सपोर्ट मार्केट के लिए रेंज रोवर का प्रोडक्शन जारी रखेगी. कंपनी दुनिया के 121 देशों में रेंज रोवर एसयूवी की बिक्री करती है.

इस वित्त वर्ष में भारत में रेंज रोवर की बिक्री में 160% की वृद्धि देखी गई है. रेंज रोवर के प्रबंध निदेशक गेराल्डिन इंघम ने कहा, "दुनिया भर में, हम अपने 53 साल के इतिहास में रेंज रोवर के डिमांड का सबसे उच्चतम स्तर देख रहे हैं.

JLR के इस कदम से उम्मीद है कि, भारत में रेंज रोवर गाड़ियों की वेटिंग में भारी कमी आएगी. जिससे लोगों को कार की डिलीवरी जल्द होगी. 

Range Rover की एसयूवी अपने ख़ास रोड प्रेजेंस और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. हाल ही में बॉलीवुड के कई स्टार्स ने इस ब्रांड के SUV को खरीदा है.

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी ड्रीम कार के तौर पर Range Rover Autobiography एसयूवी खरीदी है.

दूसरी ओर अभिनेता ऋतिक रोशन ने भी हाल ही में अपने गैराज में ऑटोबायोग्रॉफी का लांग व्हीलबेस वर्जन शामिल किया है.

बॉलीवुड के रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, मलाइका अरोड़ा, कैटरीना कैफ, अर्जुन कपूर, सलमान खान सहित कई ऐसे स्टार्स हैं जो रैंज रोवर SUV में सफर करना पसंद करते हैं.