VFX नहीं 3 पहियों पर दौड़ता रियल 'ANIMAL' है...! देखें रणबीर की मशीनगन मोटरसाइकिल

4 December 2023

BY: Aaj Tak Auto

वॉयलेंस... खून-खराबा, गाली-गलौज या गोलीबारी...! सिनेमा के रूपहले पर्दे को अपने कलेक्शन से सराबोर करती फिल्म एनिमल में क्या अच्छा है और क्या बुरा ये हम समीक्षकों और दर्शकों पर छोड़ते हैं. 

इसके बारे में सोशल मीडिया से लेकर गली-कूचों और दफ्तरों में खूब चर्चा हो रही है. लेकिन इन सबके बीच एक और बात लोगों का ध्यान खीच रही है, वो है इस फिल्म में दिखाई गई अनोखी मशीनगन मोटरसाइकिल.

भारी भरकम डिज़ाइन, मेटल बेल्ट में सजाई हुई गोलियों की कतार और किसी चमकदार धूमकेतू सा आग उगलता इसका रोटेटिंग बैरल असेंबली दर्शकों को रोमांचित करने में कामयाब दिख रहा है. 

दिलचस्प ये है कि, ये कोई कम्प्यूटर जेनरेटेड द़ृश्य या VFX से बनाई गई मशीनगन नहीं है, ये एक वास्तविक मशीनगन मोटरसाइकिल है. जिसे एक टीम ने अथक प्रयास से तैयार किया है.

यह पूरी तरह से स्टील से बना है और इसका वजन 500 किलोग्राम है, भारी भरकम साइज वाले इस मॉन्सटर मशीन को देख इसकी ताकत का अंदाजा लगाया जा सकता है. 

Credit: Suresh Selvarajan

जैसा कि फिल्म में दिखाया गया है, मूलरूप से ये तीन पहियों वाले एक व्हीकल पर बेस्ड है, जिसे कई अलग-अलग हिस्सों में रेट्रोफिट किया गया है. 

Credit: Suresh Selvarajan

किसी क्रूजर बाइक की तरह इसमें एक विंडशील्ड भी लगाया गया है, इस हथियार के सामने खड़े होकर देखने पर इसकी भव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है.

Credit: Suresh Selvarajan

इसमें दो छोटे और एक बड़ा रोटेटिंग बैरल दिया गया है, जिससे फिल्म में गोलियां निकलती हुई दिखाई गई हैं. इसके बीच में बड़ा इंजन सेक्शन दिखता है, जो कि किसी हैवी इंडस्ट्री मैटेरियल जैसा है.

Credit: Suresh Selvarajan

इस वॉर मशीन को ऑर्ट डायरेक्टर सुरेश सेल्वाराजन की टीम ने बनाया है, जो कि तकरीबन 100 से ज्यादा लोगों ने अथक प्रयास का नतीजा है.

Credit: Suresh Selvarajan

इसे बनाने में लगभग 4 महीने और 1 करोड़ रुपये तक खर्च हुए हैं और सबसे अच्छी बात ये है कि ये मुंबई के अंधेरी में ही बनाया गया है.

Credit: Suresh Selvarajan

बताया जा रहा है कि, इस मशीन को चलाने के लिए फिल्म के नायक को ख़ासी ट्रेनिंग भी लेनी पड़ी थी. ताकि शूटिंग के दौरान बिना किसी परेशानी के इसे चलाया जा सके.

Credit: Suresh Selvarajan

इसमें जो भी पार्ट्स लगाए गए हैं वो पूरी तरह से वर्किंग हैं, सिवाय इसके कि इसमें से गोलिया नहीं निकलती हैं. इसमें तीन पहिए दिए गए हैं और इसे ड्राइव भी किया जा सकता है. 

Credit: Suresh Selvarajan