फेवरेट है ये 'इटैलियन' बाइक
BY: Aaj Tak Auto
कांग्रेस लीडर और सांसद राहुल गांधी का लद्दाख दौरा हाल के दिनों में ख़ासा सुर्खियों में था. बताया जा रहा है कि, इस दौरान उन्होनें बाइक से तकरीबन 264 किमी की यात्रा की.
राहुल गांधी को राजनीति के अलावा अन्य कई एक्टिविटी में भी एक्टिव रहते हुए देखा जाता है, मसलन मार्शल-आर्ट, बुक रीडिंग और बाइकिंग इत्यादि. लेकिन क्या आप जानते हैं कि राहुल की फेवरेट बाइक और स्कूटर कौन सी है.
राहुल गांधी ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि, उन्हें कारों से ज्यादा ड्राइविंग में दिलचस्पी है. उनके पाए एक मोटरसाइकिल है, एक बाइक की तुलना में उन्हें पुरानी लम्ब्रेटा स्कूटर ज्यादा पसंद है.
इटली की प्रमुख वाहन निर्माता Lambretta के स्कूटर अस्सी के दशक में भारतीय बाजार में खूब मशहू थें. ख़ास रेट्रो लुक और दमदार इंजन इस स्कूटर की प्रमुख विशेषता थी.
राहुल गांधी ये भी बताते हैं कि, पुरानी RD 350 उनकी फेवरेट बाइक्स में से एक है.
बता दें कि, 1969 की शुरुआत में, यामाहा ने ट्विन-सिलेंडर आरडी (RD) और सिंगल-सिलेंडर आरएस (RS) फैमिली की बाइक्स की शुरुआत की थी.
यामाहा RD350 एक टू-स्ट्रोक मोटरसाइकिल थी जिसे 1991 तक भारत में एस्कॉर्ट्स ग्रुप द्वारा निर्मित किया गया था.
RD350 को यामाहा जापान से लाइसेंस के तहत घरेलू बाजार में राजदूत 350 के रूप में लॉन्च किया गया था और 90 के दशक के अंत तक इस बाइक ने बेतर प्रदर्शन किया.
इस इंटरव्यू के दौरान राहुल कहते हैं कि, जब वो लंदन में रहते थें तो उनके पास अप्रीलिया आरएस 250 बाइक थी, ये उनकी सबसे फेवरेट बाइक है.
इटैलियन टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Aprillia के इस मशहूर बाइक में 249 सीसी की क्षमता का इंजन दिया गया था. ये एक टू-स्ट्रोक बाइक थी, जिसका प्रोडक्शन 1995 से 2002 के बीच किया गया.
राहुल ये भी बताते हैं कि, उनके पास कोई कार नहीं है और वो अपनी मां की Honda CRV एसयूवी में घूमना पसंद करते हैं.
बीते 19 अगस्त को राहुल गांधी को KTM की एडवेंचर बाइक चलाते हुए देखा गया था. वो खुद बाइक चलाकर लेह से पैंगोंग झील तक गए थें.