'Dupahiya' हिट तो एक्टर ने पत्नी को गिफ्ट की लग्ज़री 'चारपहिया', कीमत है इतनी

8 April 2025

BY: Aaj Tak Auto

अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज़ दुपहिया लोगों के बीच खूब मशहूर हो रही है. लाइट कॉमेडी और बेहतरीन पटकथा के चलते ये वेब सीरीज लोगों को खूब पसंद आ रही है.

Credit: Amazon Prime

इस वेब सीरीज के तकरीबन सभी पात्रों ने बेजोड़ परफॉर्मेंस दी है. जिसका नतीजा है कि 'दुपहिया' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिट साबित हो रही है.

Credit: Amazon Prime

दुपहिया के हिट होते ही वेब सीरीज में कुबेर त्रिपाठी का किरदार निभाने वाले अभिनेता और लेखक अविनाश द्विवेदी ने अपनी पत्नी संभावना सेठ को एक लग्ज़री कार तोहफे में दी है

Credit: Amazon Prime

अविनाश द्विवेदी ने इंस्टाग्राम पर कार के साथ पोज करते हुए कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. जिसमें उनके साथ उनकी पत्नी संभावना सेठ भी खड़ी हैं.

Credit: Avinash Dwivedi/IG

इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा कि, "सोचा था अगर दुपहिया दूर तक जाएगा तो घर में सपनो का चार पहिया आएगा."

Credit: Avinash Dwivedi/IG

एक्टर के कार की बात करें तो ये BMW X5 एसयूवी है. भारतीय बाजार में ये एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में आती है. 

अविनाश ने पेट्रोल मॉडल चुना है, जिसकी शुरुआती कीमत तकरीबन 1 करोड़ रुपये है, जो टॉप मॉडल के लिए 1.11 करोड़ रुपये तक जाती है.

इस कार में कंपनी ने 3.0 लीटर की क्षमता का 6 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया है. जो 375 बीएचपी की पावर और 520Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.