भारत आ रही ये ब्रिटिश बाइक कंपनी! FTA डील के बाद जिसे देखने पहुंचे PM नरेंद्र मोदी

25 July 2025

BY: Aaj Tak Auto

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने हाल ही में एक ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर हस्ताक्षर किया है.

भारत-यूके के बीच FTA डील

Photo: X/@narendramodi

इस समझौते का लक्ष्य दोनों देशों के बीच व्यापार को और भी सुगम बनाना है. ताकि दोनों तरफ से निवेश और व्यापार बेहतर हो सके.

क्या है इस डील का लक्ष्य

Photo: X/@narendramodi

इस व्यापारिक समझौते को औपचारिक रूप देने के बाद, पीएम मोदी अपने समकक्ष कीर स्टारमर (Keir Starmer) के साथ नॉर्टन मोटरसाइकिल्स के स्टॉल पर पहुंचे.

नॉर्टन मोटरसाइकिल्स

Photo: X/@narendramodi

इस मौके पर टीवीएस मोटर कंपनी के प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु भी मौजूद थें. जिन्होंने भारत आने वाले इस टू-व्हीलर ब्रांड और उसके मॉडलों के बारे में जानकारी दी.

भारत आ रहा है नॉर्टन

Photo: X/@narendramodi

इस कार्यक्रम की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर मोटरसाइकिलों के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर शेयर हुई फोटो

Photo: X/@narendramodi

बता दें कि, नॉर्टन मोटरसाइकिल्स एक ब्रिटिश ब्रांड है जिसे टीवीएस मोटर कंपनी ने 2020 में अधिग्रहित किया था. 

TVS ने किया है अधिग्रहण

Photo: Nortonmotorcycles.com

टीवीएस मोटर 2025 के अंत तक भारत में नॉर्टन मोटरसाइकिल्स लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. हाल ही में इस ब्रांड के कुछ बाइक्स को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया था.

इस साल लॉन्च होगी बाइक

Photo: Nortonmotorcycles.com

संभावना है कि नॉर्टन मोटरसाइकिलें भारत में कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में लाई जाएँगी और दोनों देशों के बीच हुए हालिया व्यापार समझौते से उन्हें लाभ मिलने की संभावना है. 

CBU रूट से आएंगी बाइक्स

Photo: Nortonmotorcycles.com

बाइक्स की बात करें तो, दोनों प्रधानमंत्रियों के साथ तस्वीरों में दिख रही बाइक्स नॉर्टन V4 CR हैं, जो एक कैफ़े रेसर है, और V4 SV, जो एक सुपरस्पोर्ट मॉडज है. 

इन बाइक्स के साथ पीएम

Photo: Nortonmotorcycles.com

तस्वीरों में दिख रही बाइक में ख़ास कार्बन फाइबर बॉडीवर्क और क्रोम हाइलाइट्स दिए गए हैं. ये दोनों ही लीटर-क्लास बाइक्स हैं जिनमें 1200 सीसी का V4 इंजन लगा है. 

1200 सीसी की बाइक्स

Photo: Nortonmotorcycles.com

इन मोटरसाइकिलों में इस्तेमाल किया गया 1200 सीसी का चार-सिलेंडर इंजन 185 एचपी की पावर और 125 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 

पावर और परफॉर्मेंस

Photo: Nortonmotorcycles.com