PM मोदी का दिवाली गिफ्ट! सस्ती हो जाएंगी ये कारें और बाइक्स, देखें लिस्ट

18 August 2025

BY: Aaj Tak Auto

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले के प्राचीर से कई बड़े ऐलान किए. जिसमें जीएसटी सुधार (GST Reforms) की भी बात शामिल थी.

PM मोदी ने किया बड़ा ऐलान

Photo: PTI

पीएम मोदी ने कहा कि, इस बार अक्टूबर में दिवाली से पहले गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) में सुधार किया जाएगा. करों में ये कटौती आम आदमी के लिए दिवाली गिफ्ट होगा.

मिलेगा दिवाली गिफ्ट

Photo: PTI

ख़बर है कि, केंद्र सरकार ने GST सिस्टम में बड़े बदलाव का प्रस्ताव रखा है. जिसका लक्ष्‍य GST में सुधार करके टैक्‍स सिस्‍टम को आसान बनाना है.

GST रेट में होगा बड़ा बदलाव!

Photo: Pixabay

बताया जा रहा है कि, जीएसटी सिस्टम में होने वाले इस बदलाव का असर छोटी एंट्री लेवल कारों और बाइक्स पर भी पड़ेगा. ये गाड़ियां सस्ती हो जाएंगी.

कार-बाइक्स की कीमतों पर असर

Photo: marutisuzuki.com

सरकार छोटी कारों, जिन पर इस वक्त 28% जीएसटी और 1-3% की सेस (Cess) दरें लागू होती हैं, नए बदलाव के बाद ये 18% टैक्स स्लैब में आ सकती हैं. 

छोटी कारों पर लगेगा 18% 

Photo: marutisuzuki.com

एंट्री लेवल सेग्मेंट में हैचबैक, कॉम्पैक्ट सेडान और मिनी-एसयूवी जैसी कारें आती हैं. इन पर 28% जीएसटी के साथ-साथ 1% (पेट्रोल) और 3% (डीज़ल) का उपकर (Cess) भी लगता है. 

एंट्री लेवल सेग्मेंट की कारें

Photo: marutisuzuki.com

1200 सीसी (1.2 लीटर) तक की इंजन क्षमता और 4 मीटर से कम लंबाई वाली छोटी कारों पर 28% का भारी टैक्स इसे आम ग्राहकों के लिए और भी महंगा बना देता है.

टैक्स से महंगी होती कारें

Photo: marutisuzuki.com

ऐसे में यदि इन कारों को 18% जीएसटी टैक्स स्लैब में ट्रांसफर किया जाता है तो आम ग्राहकों को 10% की बड़ी राहत मिलेगी. 

मिलेगी बड़ी राहत

Photo: Cars.tatamotors.com

वहीं मिड-सेग्मेंट की कारें 28% जीएसटी स्लैब में आती हैं. जिन पर 15% का अतिरिक्त उपकर भी लगाया जाता है. जिसके बाद टैक्स का कुल आंकड़ा 43% हो जाता है.

मिड सेग्मेंट पर तगड़ा बोझ

Photo: Nissan.co.in

इन कारों को भी नए 40% टैक्स स्लैब में डालने की योजना है. यानी बड़ी एसयूवी के ग्राहकों को भी इस जीएसटी रिफॉर्म से तगड़ लाभ मिलने की उम्मीद है. 

मिड साइज कारें भी होंगी सस्ती

Photo: Nissan.co.in

बाइक्स पर लगने वाले GST में भी बदलाव की उम्मीद है. इस समय 350 सीसी तक की बाइक्स पर 28% जीएसटी लगता है, जिसे घटाकर 18% किया जा सकता है. 

बाइक्स भी होंगी सस्ती

Photo: Heromotocorp.com

अब सवाल है कि, आखिर कौन सी कारें और बाइक्स की कीमतों पर इस जीएसटी रिफॉर्म का असर पड़ेगा और कौन सी गाड़ियां सस्ती हो सकती हैं. देखें लिस्ट- 

कौन सी कार-बाइक्स होंगी सस्ती

Photo: Honda2wheelersindia.com

यदि GST रेट में बदलाव होता है तो 1.0 लीटर और 1.2 लीटर इंजन के साथ आने वाली मारुति ऑल्टो के10, वैगनआर, स्विफ्ट, बलेनो, एस्-प्रेसो, फ्रांक्स और डिजायर जैसी कारों की कीमत कम होगी.

मारुति की कारें

Photo: marutisuzuki.com

वहीं टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो में शामिल टाटा टिएगो, टिगोर, पंच और अल्ट्रोज जैसी कारों को भी लाभ मिलने की उम्मीद है. 

टाटा की कारें

Photo: Cars.tatamotors.com

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई आई10, आई 20 और एक्स्टर और यहां तक कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार Creta की कीमत भी कम हो सकती है.

हुंडई की कारें

Photo: Hyundai.com

क्योंकि 1.5 लीटर इंजन के साथ आने वाली कारों के टैक्स स्लैब में भी बदलाव किए जाने की उम्मीद है. और मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, किआ सेल्टॉस, सोनेट, हुंडई क्रेटा जैसी कारों में 1.5 लीटर इंजन मिलता है. 

1.5 लीटर इंजन वाली कारें

Photo: Hyundai.com

इसके अलावा रेनो क्विड, ट्राइबर, किगर, स्कोडा काइलैक जैसी कारों की कीमत में भी गिरावट आ सकती है. 

अन्य कारें

Photo: Cars.tatamotors.com

जहां तक दोपहिया की बात है तो 300 सीसी के नीचे देश में कई बाइक्स आती हैं. जिनके सबसे ज्यादा खरीदार हैं और इनकी कीमतों में GST बदलाव के चलते कटौती हो सकती है.

दोपहिया के घटेंगे दाम

Photo: Bajajauto.com

इनमें हीरो स्प्लेंडर, पैशन प्रो, ग्लैमर, एक्स्ट्रीम, बजाज पल्सर सीरीज, टीवीएस अपाचे सीरीज, यामाहा एमटी, सुजुकी जिक्सर, होंडा एक्टिवा, टीवीएस जुपिटर इत्यादि शामिल हैं.

सस्ते होंगे ये स्कूटर-बाइक्स

Photo: Honda2wheelersindia.com