18 August 2025
BY: Aaj Tak Auto
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले के प्राचीर से कई बड़े ऐलान किए. जिसमें जीएसटी सुधार (GST Reforms) की भी बात शामिल थी.
Photo: PTI
पीएम मोदी ने कहा कि, इस बार अक्टूबर में दिवाली से पहले गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) में सुधार किया जाएगा. करों में ये कटौती आम आदमी के लिए दिवाली गिफ्ट होगा.
Photo: PTI
ख़बर है कि, केंद्र सरकार ने GST सिस्टम में बड़े बदलाव का प्रस्ताव रखा है. जिसका लक्ष्य GST में सुधार करके टैक्स सिस्टम को आसान बनाना है.
Photo: Pixabay
बताया जा रहा है कि, जीएसटी सिस्टम में होने वाले इस बदलाव का असर छोटी एंट्री लेवल कारों और बाइक्स पर भी पड़ेगा. ये गाड़ियां सस्ती हो जाएंगी.
Photo: marutisuzuki.com
सरकार छोटी कारों, जिन पर इस वक्त 28% जीएसटी और 1-3% की सेस (Cess) दरें लागू होती हैं, नए बदलाव के बाद ये 18% टैक्स स्लैब में आ सकती हैं.
Photo: marutisuzuki.com
एंट्री लेवल सेग्मेंट में हैचबैक, कॉम्पैक्ट सेडान और मिनी-एसयूवी जैसी कारें आती हैं. इन पर 28% जीएसटी के साथ-साथ 1% (पेट्रोल) और 3% (डीज़ल) का उपकर (Cess) भी लगता है.
Photo: marutisuzuki.com
1200 सीसी (1.2 लीटर) तक की इंजन क्षमता और 4 मीटर से कम लंबाई वाली छोटी कारों पर 28% का भारी टैक्स इसे आम ग्राहकों के लिए और भी महंगा बना देता है.
Photo: marutisuzuki.com
ऐसे में यदि इन कारों को 18% जीएसटी टैक्स स्लैब में ट्रांसफर किया जाता है तो आम ग्राहकों को 10% की बड़ी राहत मिलेगी.
Photo: Cars.tatamotors.com
वहीं मिड-सेग्मेंट की कारें 28% जीएसटी स्लैब में आती हैं. जिन पर 15% का अतिरिक्त उपकर भी लगाया जाता है. जिसके बाद टैक्स का कुल आंकड़ा 43% हो जाता है.
Photo: Nissan.co.in
इन कारों को भी नए 40% टैक्स स्लैब में डालने की योजना है. यानी बड़ी एसयूवी के ग्राहकों को भी इस जीएसटी रिफॉर्म से तगड़ लाभ मिलने की उम्मीद है.
Photo: Nissan.co.in
बाइक्स पर लगने वाले GST में भी बदलाव की उम्मीद है. इस समय 350 सीसी तक की बाइक्स पर 28% जीएसटी लगता है, जिसे घटाकर 18% किया जा सकता है.
Photo: Heromotocorp.com
अब सवाल है कि, आखिर कौन सी कारें और बाइक्स की कीमतों पर इस जीएसटी रिफॉर्म का असर पड़ेगा और कौन सी गाड़ियां सस्ती हो सकती हैं. देखें लिस्ट-
Photo: Honda2wheelersindia.com
यदि GST रेट में बदलाव होता है तो 1.0 लीटर और 1.2 लीटर इंजन के साथ आने वाली मारुति ऑल्टो के10, वैगनआर, स्विफ्ट, बलेनो, एस्-प्रेसो, फ्रांक्स और डिजायर जैसी कारों की कीमत कम होगी.
Photo: marutisuzuki.com
वहीं टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो में शामिल टाटा टिएगो, टिगोर, पंच और अल्ट्रोज जैसी कारों को भी लाभ मिलने की उम्मीद है.
Photo: Cars.tatamotors.com
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई आई10, आई 20 और एक्स्टर और यहां तक कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार Creta की कीमत भी कम हो सकती है.
Photo: Hyundai.com
क्योंकि 1.5 लीटर इंजन के साथ आने वाली कारों के टैक्स स्लैब में भी बदलाव किए जाने की उम्मीद है. और मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, किआ सेल्टॉस, सोनेट, हुंडई क्रेटा जैसी कारों में 1.5 लीटर इंजन मिलता है.
Photo: Hyundai.com
इसके अलावा रेनो क्विड, ट्राइबर, किगर, स्कोडा काइलैक जैसी कारों की कीमत में भी गिरावट आ सकती है.
Photo: Cars.tatamotors.com
जहां तक दोपहिया की बात है तो 300 सीसी के नीचे देश में कई बाइक्स आती हैं. जिनके सबसे ज्यादा खरीदार हैं और इनकी कीमतों में GST बदलाव के चलते कटौती हो सकती है.
Photo: Bajajauto.com
इनमें हीरो स्प्लेंडर, पैशन प्रो, ग्लैमर, एक्स्ट्रीम, बजाज पल्सर सीरीज, टीवीएस अपाचे सीरीज, यामाहा एमटी, सुजुकी जिक्सर, होंडा एक्टिवा, टीवीएस जुपिटर इत्यादि शामिल हैं.
Photo: Honda2wheelersindia.com