500KM रेंज... 7 एयरबैग! कैसी है ये इलेक्ट्रिक कार जिसे PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

25 August 2025

BY: Aaj Tak Auto

मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार का इंतजार करने वालों के लिए अच्छी ख़बर है. कल से Maruti e Vitara का प्रोडक्शन शुरू होने जा रहा है.

Mauti e Vitara

Photo: Nexaexperience.com

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 26 अगस्त को गुजरात के हंसलपुर स्थित मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार 'Maruti e Vitara' के असेंबली लाइन का उद्घाटन करेंगे.

PM मोदी करेंगे उद्घाटन

Photo:PTI

इस दौरान PM मोदी टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के लोकल प्रोडक्शन का भी उद्घाटन करेंगे.

बैटरी प्लांट का उद्घाटन

Photo:PTI

PMO द्वारा जारी बयान में कहा गया कि, भारत में बनने वाली मारुति सुजुकी की ये पहली इलेक्ट्रिक कार जापान सहित 100 से अधिक देशों में निर्यात किया जाएगी.

100 देशों में होगी एक्सपोर्ट

Photo: Nexaexperience.com

Maruti e Vitara को कंपनी ने इस साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में भी शोकेस किया था. 

ऑटो एक्सपो में हुई थी पेश

Photo: ITG

Maruti e Vitara दो अलग-अलग बैटरी पैक (49kWh और 61kWh) के साथ आ रही है. कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज में ये कार 500 से ज्यादा ड्राइविंग रेंज देगी.

500 किमी की रेंज

Photo: ITG

इसके अलावा Maruti e Vitara में यात्रियों की सुरक्षा के लिए बतौर स्टैंडर्ड 7 एयरबैग दिया जा रहा है. जो इसे और बेहतर बनाता है. 

7 एयरबैग

Photo: Nexaexperience.com

इसमें ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, AWD वर्जन के लिए ‘ट्रेल’ सहित ड्राइव मोड, हिल डिसेंट कंट्रोल, सिंगल-ज़ोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.

मिलते हैं ये फीचर्स

Photo: Nexaexperience.com

इसके अलावा इस एसयूवी में वायरलेस फ़ोन चार्जर, साइड और कर्टेन एयरबैग, हीटेड मिरर और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.

ADAS की सेफ्टी

Photo: Nexaexperience.com

इस इलेक्ट्रिक कार के लिए कंपनी डोर-टू-डोर सर्विसिंग की भी सुविधा शुरू करने वाली है. यानी घर बैठे ही आपके Maruti e Vitara की सर्विसिंग की जा सकेगी.

घर पर सर्विस होगी कार

Photo: Nexaexperience.com

हालांकि अभी इसकी कीमतों का ऐलान नहीं किया जाएगा. बाजार में इसका मुकाबला हालिया लॉन्च Hyundai Creta Electric से होगा.

Creta Electric से मुकाबला

Photo: Hyundai.com