10 July 2024
BY: Aaj Tak Auto
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के दो दिवसीय दौरे के बाद अब ऑस्ट्रिया की यात्रा पर हैं. मध्य यूरोप में स्थित बिहार से भी छोटा ये देश कई मायनों में भारत के लिए बेहद ख़ास है.
जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद नरेंद्र मोदी तीसरे ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो ऑस्ट्रिया का दौरा कर रहे हैं. 41 साल बाद भारतीय पीएम के ऑस्ट्रिया जाने के बाद ये छोटा देश सुर्खियों में है.
महज 83,871 वर्ग किमी में फैला हुआ ये देश सेफ्टी, एजुकेशन, एनवायरनमेंट, कल्चर, टूरिस्ट प्लेस और म्यूजिक की वजह से दुनिया में मशहूर है.
लेकिन बीते कुछ सालों से ऑस्ट्रियन वाहन निर्माता कंपनियों ने भी भारत की तरफ रूख किया है. साल 2012 में KTM ने भारत में अपने 200 Duke से दस्तक दी थी.
अब एक और ऑस्ट्रियन ब्रांड ब्रिक्सटन मोटरसाइकिल (Brixton Motorcycle) भारत में एंट्री करने की तैयारी कर रहा है. तेजी से बढ़ता इंडिय टू-व्हीलर बाजार इसका प्रमुख कारण है.
इंडियन ऑटो सेक्टर तेजी से ग्रोथ कर रहा है. यही कारण है कि दुनिया भर के वाहन निर्माताओं की नजरें भारतीय बाजार पर आ गड़ी हैं.
Brixton Motorcycles भारत की तरफ रूख कर रही है. कंपनी जल्द ही बाजार में अपने दोपहिया वाहनों की पहली खेप लॉन्च करेगी.
Brixton ने भारतीय बाजार में अपने ऑपरेशन के लिए KAW मोटर्स के साथ पार्टनरशिप की है. जानकारी के अनुसार कंपनी शुरुआत में 4 नए मोटरसाइकिलों को लॉन्च करेगी.
Brixton अपने मोटरसाइकिलों का निर्माण महाराष्ट्र के कोल्हापुर स्थित प्लांट में करेगी. कंपनी के पोर्टफोलियो में 125 सीसी से लेकर 1200 सीसी इंजन क्षमता वाली बाइक्स हैं.
हालांकि अभी यह कन्फर्म नहीं हो सका है कि, शुरुआत में कंपनी किस मॉडल को पेश करेगी. लेकिन कैफे रेसर, स्क्रैंबलर, क्लॉसिक और नियो-रेट्रो सेग्मेंट की कई बाइक्स हैं जिन्हें पेश किया जा सकता है.
फिलहाल कंपनी अपने डीलरशिप नेटवर्क विस्तार में लगी हैं. इस साल के अंत तक देश भर में 15 डीलरशिप और अगले साल तक 50 डीलरशिप का लक्ष्य लेकर चल रही है.
जिस तरह से Brixton का व्हीकल पोर्टफोलियो है उस हिसाब से ये कंपनी इंडियन मार्केट में रॉयल एनफील्ड, हीरो मोटोकॉर्प, जावा, केटीएम और बजाज जैसे प्रमुख ब्रांड्स को टक्कर देगी.