प्रदूषण की समस्या दुनिया भर के लिए मुसीबत बनती जा रही है, न केवल दिल्ली बल्कि दुनिया के कई ऐसे मुल्क हैं जो इस समस्या से निजात पाने की कोशिश में लगे हैं.
बीते दिनों दिल्ली की आब-ओ-हवा ख़राब (Pollution In Delhi) होने के बाद सरकार ने यहां पर डीजल वाहनों पर रोक लगा दी और ऑड-ईवन लागू करने पर विचार कर रही है. लेकिन बावजूद इसके प्रदूषण कम नहीं हुआ है.
ऐसे ही फ्रांस की राजधानी पेरिस (Paris) भी प्रदूषण और वाहनों की भारी संख्या से जूझ रहा है. यहां पर भी वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर रोकथाम के लिए कई योजनाएं बनाई जा रही हैं.
हाल ही में पेरिस के मेयर ने शहर में चलने वाले भारी स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) गाड़ियों पर मोटी पार्किंग फीस वसूलने की योजना बनाई है. इसके लिए उन्होनें जनता से वोट करने को कहा है.
ऐसा नहीं है कि, SUV गाड़ियों पर पहले पार्किंग फीस कम थी, इससे पहले भी यहां पर बड़ी गाड़ियों के लिए मोटी पार्किंग फीस वसूली जाता रहा है, लेकिन अब इसे और भी बढ़ाने की योजना बन रही है.
पेरिस की मेयर ऐनी हिडाल्गो ने ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि मतदाताओं से 4 फरवरी को पूछा जाएगा कि क्या शहर में आने वाली SUV के पार्किंग शुल्क में "बहुत महत्वपूर्ण" बढ़ोतरी की जाए.
उन्होंने कहा, "आप में से कई लोग शिकायत करते हैं कि अभी भी बहुत सारी बड़ी प्रदूषण फैलाने वाली SUV कारें हमारी सड़कों और फुटपाथों पर अधिक जगह घेर रही हैं."
बता दें कि, इस साल की शुरुआत में, दुर्घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए पेरिसवासियों ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर प्रतिबंध लगाने के लिए मतदान किया था. ये वो इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं जिन्हें अकेले ड्राइव किया जाता है.
अधिकारियों का कहना है कि पिछले चार वर्षों में शहर में एसयूवी की संख्या में 60% की वृद्धि हुई है और अब वे हर शाम पेरिस में पार्क होने वाले 1.15 मिलियन निजी वाहनों में से 15% तक हो गए हैं.
इसी साल फ्रांस के तीसरे सबसे बड़े शहर ने एक नई पार्किंग नीति की घोषणा की, जिसके तहत सार्वजनिक क्षेत्रों में पार्किंग शुल्क वाहन के आकार, वजन और इंजन के आधार पर निर्धारित किया गया.
हालाँकि, सबसे कम पार्किंग दर इलेक्ट्रिक वाहन के लिए प्रति माह 16,50 डॉलर (15 यूरो) है जबकि ICE इंजन वाले वाहन जिनका वजन 3,803 पाउंड (1,725 किलोग्राम) से अधिक है, उन्हें तीन गुना भुगतान करना होगा.
ये सारी तैयारियां अगले ओलंपिक गेम को लेकर हो रही है, जिनका आयोजन आगामी 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक पेरिस, फ्रांस में किया जाएगा. इससे पहले मेयर चाहती हैं कि शहर प्रदूषण मुक्त हो.