26 February 2024
BY: Aaj Tak Auto
'चीट्ठी आई से लेकर... जिए तो जिए कैसे...' जैसे मशहूर गानों से लोगों को अनगिनत यादें देने वाले मशहूर गायक पंकज उधास अब हमारे बीच नहीं रहें.
72 साल की उम्र में उनका निधन हो गया, इस बात की जानकारी उनकी बेटी नायाब ने सोशल मीडिया के जरिए दी.
लेकिन क्या आप जानते हैं, गीतों और सुरों से लोगों का दिल जीतने वाले पंकज उधास को कारों का भी खूब शौक था.
कुछ सालों पहले मिड-डे को दिए एक साक्षात्कार में पंकज उधास ने कहा था कि, ड्राइविंग उनके लिए एक स्ट्रेस-बस्टर का काम करता है.
पुरानी बातों को याद करते हुए पंकज उधास कहते हैं कि, उनके पिता जी सरकारी नौकरी में थें और उनके पास जीप थी.
लेकिन किसी को भी जीप के पास जाने की इजाजत नहीं थी. उस वक्त उनके पिता ने तोहफे में उन्हें एक साइकिल गिफ्ट की थी.
इसी इंटरव्यु में पंकज उधास बताते हैं कि, उन्होनें अपनी पहली कमाई से 1951 मॉडल Fiat कार खरीदी थी, जो कि उनके दिल के बेहद करीब रही.
दिलचस्प ये है कि, समय के साथ नई कारों को खरीदनें के बावजूद भी फिएट की वो पुरानी कार पंकज उधास के पास अभी भी थी.