11 March 2024
BY: Aaj Tak Auto
BUS को यातायात के सबसे किफायती और सुलभ साधनों में से एक माना जाता है. समय के साथ बसें भी अत्याधुनिक और लग्ज़री सुविधाओं से लैस होती जा रही हैं.
लेकिन हाल ही में इंटरनेट पर एक पाकिस्तानी बस का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है, जो कि अपने अनोखे डिज़ाइन के चलते लोकप्रिय हो रहा है.
Credit: pakistandeveloping
इस अनोखे बस का वीडियो RPG ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होने अपने पोस्ट में लिखा है 'पाकिस्तान में लिमोजिन फेसिलिटी के साथ यूनिक बस.'
पाकिस्तान की अल मुनीर सुपर इंटरनेशनल लिमोजिन प्लस स्लीपर बस में एक लग्ज़री कार जैसी सुविधा दी गई है. इसका ख़ास स्ट्रक्चर सबसे ज्यादा आकर्षित करता है.
बस के निचले हिस्से में तीन डेक दिए गए हैं, जिस पर कार का डिज़ाइन पेंट किया गया है. इस डेक के दरवाजे किसी लंबी लिमोजिन कार की तरह खुलते हैं.
दिलचस्प ये है कि, इस डेक में लग्ज़री सीटिंग अरेंजमेंट के साथ, टेलिफोन, टीवी, बेड, फ्रिज और एक टेबल की तरह इस्तेमाल किया जाने वाला डैशबोर्ड भी दिया गया है.
ये एक ट्रिपल डेकर बस है और इसे पिछले साल पाकिस्तान में लॉन्च किया गया था. बताया जा रहा है कि, ये दुनिया की पहली बस है जिसमें लिमोजिन कार की फेसिलिटी दी गई है.
इसमें दिव्यांग, बुजुर्ग या शारीरिक रूप से कमजोर लोगों के लिए लोअर डेक (लिमोजिन) सेक्शन भी दिया गया है. जिससे ऐसे लोग आसानी से इस डेक में बैठ सकते हैं.
कंपनी ने बस में लगेज सेक्शन को मॉडिफाई कर इसके थर्ड डेक को तैयार किया है, जिसे एक खूबसूरत कमरे की शक्ल में डिज़ाइन किया गया है.
Credit: Tekniq