Pakistan Cars amp

'बे-कार' होता पाकिस्तान! पूरे देश से ज्यादा अकेले दिल्ली में बिक जाती हैं कारें

AT SVG latest 1

15 November 2023

BY: Aaj Tak Auto

34176d65ad 1700044623

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था लगातार जर्जर होती जा रही है, महंगाई और कर्ज  के बोझ तले दबे पाकिस्तान में कारोबार की स्थिति बद्तर हो चली है. कच्चे माल की आपूर्ति और गिरती इकोनॉमी का असर देश के ऑटो सेक्टर पर भी पड़ रहा है. 

Pkd

आलम ये है कि, बीते अक्टूबर महीने में पूरे पाकिस्तान में जितनी कारें बिकी हैं उससे कहीं ज्यादा गाड़ियां तो अकेले भारत के दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों में बेची गई हैं.

PK

पाकिस्तान ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (PAMA) की रिपोर्ट के अनुसार पूरे पाकिस्तान में बीते अक्टूबर महीने में कुल 4,850 यूनिट्स कारों की बिक्री हुई है.

pak

ये आंकड़े बीते सितंबर महीने में बेचे गए कुल 6,410 यूनिट्स के मुकाबले तकरीबन 24% कम हैं. पाकिस्तान में कारों की बिक्री लगातार गिर रही है, इसकी प्रमुख वजहों में से महंगाई भी एक है. 

F7g3TW3bUAAnfUW

साल-दर-साल वाहनों की बिक्री में तकरीबन 56.42% की गिरावट आई है, पिछले साल के अक्टूबर महीने में पाकिस्तान में कुल 11,129 यूनिट्स वाहनों की बिक्री दर्ज की गई थी. 

Pk ALto

पाकिस्तान में सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में सुजुकी ऑल्टो, सुजुकी स्विफ्ट, सुजुकी बोलान, सुजुकी कल्टस, टोयोटा कोरोला, टोयोटा यारिस, होंडा सिटी और होंडा सिविक शामिल हैं.