221KM की रेंज और जबरदस्त पावर! लॉन्च हुई ये धांसू इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत इतनी

23 November 2023

BY: Aaj Tak Auto

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जहां एक तरफ दिग्गज दोपहिया कंपनियां लगातार नए मॉडलों को लॉन्च करने में लगे हैं वहीं स्टार्ट-अप्स ने इस सेग्मेंट को अलग ही रफ्तार दे रखा है. 

अब बेंगलुरु बेस्ड ओरक्सा एनर्जीज ने अपना पहला इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ओरक्सा मेंटिस (Orxa Mantis) लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 3.60 लाख रुपये तय की गई है. 

अपने प्राइस सेग्मेंट में ये बाइक मुख्य रूप से Ultraviolette F77 के बेस वेरिएंट को टक्कर देती है. कंपनी का कहना है कि ये एक परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसे ख़ास तौर पर रेसिंग एलिमेंट्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

इस मोटरसाइकिल का लुक और डिज़ाइन बेहद ही शानदार है, ख़ासतौर पर बाइक की हेडलाइट हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करती है. यह वर्तमान में देश की सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों में से एक है.

इसमें एग्रेसिव फ्रंट फेस, शार्प फेयरिंग, स्कल्पटेड फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट दिया गया है. इसके अलावा डुअल टोन में सजी इस बाइक को दो रंगों में पेश किया गया है, जिसमें अर्बन ब्लैक और जंगल ग्रे कलर शामिल है.

किनारों पर बड़े बैटरी पैक को आसानी से देखा जा सकता है. कंपनी ने बैटरी को एक हाइब्रिड एल्यूमीनियम केस के भीतर लगाया है जिसमें IP67-रेटेड सेफ्टी दी जा रही है. यानी कि ये धूल, धूप या पानी से सुरक्षित है.

मेंटिस में 5 इंच का फुल-डिजिटल TFT डैशबोर्ड दिया गया है, जो कि कंपनी के लिनक्स-बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करता है. इंस्ट्रूमेंट कंसोल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है. 

आप अपने स्मार्टफोन को भी इस बाइक से कनेक्ट कर सकते हैं. यूजर को बाइक चलाते समय फोन नोटिफिकेशन, राइड एनालिटिक्स और नेविगेशन तक पहुंचने के लिए मेंटिस ऐप का उपयोग करना होगा.

इस इलेक्ट्रिक बाइक में ऑल-एलईडी सेटअप दिया गया है, जिसमें मेंटिस-इंस्पायर्ड ट्विन प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप भी शामिल है. बता दें कि, इसका डिज़ाइन मेंटिस (एक कीड़ा) से प्रेरित है और इसका नाम भी उसी से लिया गया है.

बैटरी की बात करें तो कंपनी ने ओरक्सा मेंटिस में 8.9 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है, जो लिक्विड-कूल्ड BLDC मोटर को पावर देता है. ये देश का पहला लिक्विड-कूल्ड सेटअप वाला इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन है.

ये इलेक्ट्रिक मोटर 20.5 किलोवाट (27.5 एचपी) अधिकतम पावर और 93 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी टॉप स्पीड 135 किमी/घंटा है, जबकि 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में इसे 8.9 सेकंड का समय लगता है.

इस इलेक्ट्रिक बाइक में बेल्ट ड्राइव सिस्टम दिया गया है, इसके अलावा इसमें रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग और साइड स्टैंड सेंसर भी शामिल हैं. बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी है और वजन 182 किलोग्राम है.

यह देखने में थोड़ा भारी लगता है, लेकिन फिर भी यह 197 किलोग्राम वजन वाले अल्ट्रावायलेट F77 से हल्का है. कंपनी का दावा है कि, मेंटिस सिंगल चार्ज में 221 किमी की रेंज देती है. 

Orxa Mantis की कीमत में 1.3 किलोवाट का स्टैंडर्ड चार्जर शामिल है. यूजर्स के पास 3.3 किलोवाट ब्लिट्ज चार्जर खरीदने का विकल्प मिलता है. फास्ट चार्जर की कीमत अभी सामने नहीं आई है. 

दोनों चार्जर को पोर्टेबल यूनिट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है या दीवार पर लगाया जा सकता है. इस बाइक की बुकिंग कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 10 हजार रुपये में की जा सकती है. 

बाद में इसका बुकिंग अमाउंट बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया जाएगा, कंपनी इस बाइक की डिलीवरी अप्रैल 2024 से शुरू करने की तैयारी में है.