आसमान के बाद जमीन की बारी...! PAK को तबाह कर देंगे अर्जुन-भीष्म

9 May 2025

BY: Aaj Tak Auto

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत कई आतंकी ठीकानों को तबाह कर दिया.

जिससे बौखलाए पाकिस्तान ने बीती रात भारत के कई शहरों पर हवाई हमला किया. जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम सुदर्शन (S-400) ने नाकाम कर दिया.

भारत के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने के पाकिस्तान के इस कायराना हरकत का जवाब भारत ने भी बखूबी दिया है.

आतंकी हमले से शुरू हुई ये जंग आसमानी हमलों के बाद नौसेना तक पहुंच चुकी है. अब बारी है जमीनी लड़ाई की, जिसमें भारत काफी आगे है.

लैंड फाइट में टैंकों की अहम भूमिका होती है और भारत के पास अर्जुन-भीष्म और अजेय जैसे एक से बढ़कर एक युद्धवीर टैंक हैं जो पाकिस्तानी सेना को तबाह कर देंगे. 

भारतीय सेना के ये टैंक युद्ध के मैदान में न केवल भारी विध्वंस करेंगे बल्कि इनकी रफ्तार के आगे पाकिस्तान के भी छक्के छूट जाएंगे. देखें लिस्ट-

अर्जुन टैंक में एक साथ 4 जवान बैठ सकते हैं. ये टैंक एक मिनट में 6 से 8 राउंड फायर करने में सक्षम है और इसकी स्पीड 70 किमी/घंटा है. इसकी ऑपरेशनल रेंज 450 किमी है.

अर्जुन

मूलरूप से रूस में निर्मित भीष्म की ऑपरेशनल रेंज 550 किमी है और इसमें 43 गोले स्टोर किए जा सकते हैं. 125 मिमी स्मूथबोर गन से लैस इस टैंक की स्पीड 60 किमी/घंटा है.

भीष्म 

ये भी रशियन टैंक 'T-72' का ही इंडियन वर्जन है. 780 हार्सपावर इंजन से लैस ये इस टैंक की ऑपरेशनल रेंज 460 किमी है. ये टैंक 60 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है.

अजेय

के-9 वज्र एक सेल्फ-प्रोपेल्ड हॉवित्जर टैंक है. 1000 हार्सपावर इंजन से लैस वज्र की स्पीड 67 किमी/घंटा है. इसकी ऑपरेशनल रेंज 360 किलोमीटर है. भारतीय सेना में इसके 100 से ज्यादा यूनिट तैनात है.

के-9 वज्र

विजयंत स्वदेशी टैंक है. इसने 1965 और 1971 के युद्ध में पाकिस्तानी सेना के छक्के छुड़ा दिए थे. 530 किमी ऑपरेशनल रेंज वाले इस टैंक की स्पीड 50 किमी/घंटा है.

विजयंत

30 मिमी की ऑटोमेटिक कैनन, 7.62 मिमी पीकेटी मशीन गन, तथा कोंकुर जैसी एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों (ATGM) से लैस सारथ किसी भी इलाके में आसानी से घुसकर दुश्मनों को छक्के छुड़ा सकता है.

सारथ

धनुष मूलरूप से बोफोर्स तोप का स्वदेशी वर्जन है. 155 मिमी/45 कैलिबर टोड हॉवित्जर धनुष के गोले की रेंज 38 किलोमीटर है. बर्स्ट मोड में यह 15 सेकेंड में तीन राउंड दागता है.

धनुष

एम 777 एक मिनट में 7 गोले दाग सकता है. इसकी रेंज 24 से 40 किमी है. इसे उंचाई वाले इलाकों पर तैनाती के लिए चिनूक हेलीकॉप्टरों द्वारा आसानी से ले जाया जा सकता है.

एम 777