Rolls Royce डीलर ने किया था अपमानित! इंडियन कारोबारी ने लगा दी कारों की लाइन

23 August 2024

BY: AaJ TaK Auto

जब भी बात लग्ज़री कारों की होती है तो Rolls Royce का नाम सबसे उपर आता है. ये ब्रांड अपने सुपर लग्ज़री और महंगी कारों के लिए दुनिया भर में मशहूर है. 

रोल्स रॉयस को लेकर कई पुराने किस्से भी सुनने को मिलते हैं. लेकिन अब एक नया मामला सुर्खियों में आया है, जब एक भारतीय कारोबारी ने अपमान का बदला कारों की कतार खड़ी कर लिया.

ज्वेलरी ब्रांड 'Joyalukkas' ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर जॉय अलुक्कास ने हाल ही में CNBC को दिए एक इंटरव्यू में रोल्स रॉयस से जुड़ा एक कड़वा अनुभव शेयर किया है.

जॉय बताते हैं कि, साल 2000 में वो दुबई में रोल्स रॉयस के एक शोरूम में गए थे. जहां शोरूम के सेल्समैन ने उनसे पूछा, 'आपको क्या चाहिए?'

Credit: Meta AI

जब जॉय ने कहा कि वो एक खरीदने आए हैं वो इसे देखना चाहते हैं. तब सेल्समैन ने कहा कि आप मित्सुबिशी के शोरूम में जाइये वहां आपको कार मिल जाएगी.

Credit: Meta AI

जॉय इस घटना से बहुत ही आहत हुए और उन्होनें अपमानित महसूस किया. जिसके बाद उन्होनें वही रोल्स रॉयस कार खरीदी जो उन्हें पसंद थी.

बता दें कि, जॉय के पास कई महंगी और लग्जरी कारें हैं, जिनमें एक Cullinan सहित रोल्स-रॉयस की कई कारें भी शामिल है. 

Credit: Joyalukkas

 'Joyalukkas' भारत के जाने-माने ज्वेलरी ग्रुप में से एक है और दुनिया भर में इसका कारोबार फैला हुआ है.

Credit: Joyalukkas

Rolls Royce के ऐसे कई किस्से मशहूर हैं. कहा जाता है साल 1920 में अलवर के महाराज जय सिंह प्रभाकर ने खराब कस्टमर सर्विस के चलते रोल्स रॉयस की कारों से कचरा साफ करवाया था.