9 April 2025
BY: Aaj Tak Auto
आजकल की मॉर्डन कारों में एक से बढ़कर एक स्मार्ट और लग्ज़री फीचर्स दिए जा रहे हैं. जो समय के साथ और भी एडवांस होते जा रहे हैं.
हर साल कार कंपनियां अपने मॉडलों को अपडेट कर रही हैं. जिससे कार मालिकों को कुछ ही महीनों में अपनी कार पुरानी लगने लगती है.
यदि आप भी ऐसी ही परेशानी से दो चार हो रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ख़ास गैजेट्स की लिस्ट लेकर आए हैं. जिन्हें आप अपनी कार में लगाकर उसे और भी अपग्रेड कर सकते हैं.
ये गैजेट्स न केवल आपकी कार को फीचर-रिच बनाएंगे बल्कि आपकी पुरानी कार से भी नई कार का ड्राइविंग एक्सपीरिएंस मिलेगा. देखें लिस्ट-
आप अपनी कार में 7 इंच से लेकर 10 इंच तक का (केबिन साइज के अनुसार) बड़ा इंफोटेंमेंट डिस्पले लगा सकते हैं. इनकी कीमत मार्केट में तकरीबन 5,000 रुपये से शुरू होती है.
ये एक बेहद ही उपयोगी फीचर है. इससे आप तंग गलियों और ट्रैफिक वाले इलाकों में भी आसान ड्राइविंग कर सकते हैं. ये भी बाजार में किफायती दामों में उपलब्ध हैं.
आप अपनी कार की लाइट को चेंज कर इसके फ्रंट लुक को बदल सकते हैं. ये बाजार में तकरीबन 4,000 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध हैं.
मौजूदा स्थितियों को देखते हुए डैशकैम भी बहुत उपयोगी गैजेट है. ड्राइविंग के समय ये सड़क की पूरी रिकॉर्डिंग करता है. ये भी 4 से 5 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में आता है.
बार-बार तार लगाने के झंझट से मुक्ति. आप अपनी कार में वायरलेस चार्जर इंस्टॉल करवा सकते हैं. ये भी मार्केट में 1,500 से 2 हजार रुपये के बीच में उपलब्ध है.
गर्मी के मौसम में वेंटिलेटेड सीट्स बहुत ही उपयोगी साबित होते हैं. लंबी दूरी की यात्राओं में ये शरीर को ठंडा रखने में मदद करते हैं. इन्हें आप लगभग 4,000 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं.
अलॉय व्हील्स आपकी कार के साइड प्रोफाइल को पूरी तरह बदल देते हैं. यदि आप अभी स्टील व्हील पर चल रहे हैं तो आप नए अलॉय व्हील्स खरीद सकते हैं.
यदि आप अलॉय व्हील्स पर बड़ी रकम खर्च नहीं करना चाहते हैं. तो आप बेहद कम दाम में स्टाइलिश व्हील कवर्स खरीद सकते हैं, जिससे आपकी कार का पूरा लुक बदल जाएगा.
अपनी राइड को मनोरंजक बनाने के लिए आप अपनी कार में नए स्पीकर्स लगवा सकते हैं. जो बेहतर साउंड क्वॉलिटी से आपकी राइड और भी इंटरटेनिंग बना देगा.