आज के समय में कैब सर्विस ने आम लोगों के जीवन में ट्रैवेलिंग को काफी आसान बना दिया है. अनजान शहर में भी आप बिना किसी परेशानी और झंझट के बस डेस्टिनेशन का लोकेशन डाल कैब सर्विस का लाभ उठा सकते हैं.
भारत में ओला और उबर प्रमुख कैब सर्विस प्रोवाइडर्स के तौर पर मशहूर हैं, अब इन्ही कैब प्रदाता कंपनियों के तर्ज पर एक और कंपनी प्राइवेट एयरप्लेन ट्रिप्स को लॉन्च किया है.
हालांकि ये सेवा भारत में नहीं बल्कि अमेरिका में शुरू की गई है. KinectAir, एक नए ऐप-बेस्ड सर्विस प्रोवाइडर (उबर के समान) ने ग्राहकों के लिए निजी विमान ऑपरेटरों से जोड़ना शुरू कर दिया है.
कंपनी पूरे अमेरिका में किसी भी फ्लाइट में ग्राहकों को अपेक्षाकृत सस्ती कीमत पर सीट बुक करने की सुविधा दे रही है. दावा किया जा रहा है कि ये किसी भी प्राइवेट जेट सर्विस के मुकाबले सस्ती सेवा है.
KinectAir का लक्ष्य आसमान को निजी विमानों की दुनिया में कदम रखने वाले नियमित लोगों के लिए अनुकूल बनाना है. इसके लिए कंपनी ने आधिकारिक वेबसाइट भी लॉन्च कर दी है.
कंपनी की वेबसाइट पर, जिसे 2019 में प्रशांत नॉर्थवेस्ट में प्राइवेट एयर ट्रैवेल के लिए लॉन्च किया गया था, ग्राहक एडवांस में नियमित ऑन-डिमांड उड़ान बुक कर सकते हैं.
इच्छुक ग्राहक पूरे अमेरिका में रिपोजिशनिंग फ्लाइट बुक करके एक प्राइवेट एयर ट्रैवेल का लुत्फ उठा सकते हैं. अब तक यह सेवा काफी महंगी थी.
बता दें कि, रिपोजिशनिंग फ्लाइट्स वे चार्टर विमान हैं जो किसी ग्राहक से मिलने और उसे लेने के लिए हवाई अड्डे के लिए खाली उड़ान भरते हैं.
यह ध्यान में रखते हुए कि उड़ान का पहला चरण खाली होगा, यह निजी ऑपरेटरों को उस यात्रा पर सीट बुक करने के इच्छुक किसी व्यक्ति को ढूंढकर बुकिंग को संपन्न करता है.
KinectAir का कहना है कि ऐसी निजी उड़ान टिकटों की कीमतें 111 डॉलर (तकरीबन 9,257 रुपये) जितनी कम हो सकती हैं. जाहिर है कि, इसमें भी डायनमिक प्राइसिंग सिस्टम ही लागू होगा.
अमेरिकी सेना में पूर्व पायलट, को-सीईओ केटी बस कहती हैं, "हम छोटी उड़ानों के बारे में लोगों के सोचने के तरीके को बदलना चाहते हैं. लोग सोचते हैं कि यह केवल बिल गेट्स और एलोन मस्क जैसों के लिए है."
वो कहती हैं कि, "यह किसी भी तरह से सस्ता नहीं है, लेकिन अधिकांश लोगों की सोच से कहीं अधिक सुलभ है. हम चाहते हैं कि लोग देखें कि प्राइवेट उड़ान कैसी होगी... यह यात्रा का बिल्कुल अलग तरीका है."