294528837 468395295121973 345330201688431754 n

89,999 कीमत... 195Km की रेंज! इस सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया तहलका

AT SVG latest 1

15 November 2023

BY: Aaj Tak Auto

E s

इंडियन मार्केट में बीते कुछ सालों में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ी है, ख़ासकर इलेक्ट्रिक स्कूटर सेग्मेंट में लोगों ने ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है.

ev4

यूं तो बाजार में प्राइस, रेंज और फीचर्स के आधार पर कई इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं, लेकिन कुछ चुनिंदा मॉडल ऐसे हैं जिनको लोग सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

Simple One Electric Scooter amp

आज हम आपको उन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में बताएंगे जिनकी बिक्री बीते अक्टूबर महीने में सबसे ज्यादा हुई है. तो आइये देखें बेस्ट सेलिंग स्कूटर्स की लिस्ट-

Gr

अक्टूबर 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों की लिस्ट में ग्रीव्स इलेक्ट्रिक 5वें पायदान पर है. कंपनी ने पिछले महीने 4,019 यूनिट्स स्कूटरों की बिक्री की है, जो कि सितंबर में 3,612 यूनिट्स के मुकाबले 11.2% ज्यादा है. 

5- Greaves

Ather Electric Scooter girl amp 1

सबसे सफल ईवी स्टार्टअप्स में से एक, Ather Energy चौथे स्थान पर है, जिसने बीते अक्टूबर महीने में 8,027 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि सितंबर में 7,151 यूनिट्स के मुकाबले 12.2% ज्यादा है. 

4- Ather

Bajaj Chetak Electric amp

चेतक के साथ बजाज तीसरे स्थान पर आता है, जो कि ब्रांड का इकलौता इलेक्ट्रिक स्कूटर है. कंपनी ने इसके कुल 8,430 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि सितंबर में 7,097 यूनिट्स के मुकाबले 18.7% ज्यादा है.

3- Bajaj Chetak

TVS iQube electric scooter amp

TVS Motors बिक्री के मामले में दूसरे स्थान पर है, कंपनी ने अक्टूबर में अपने इकलौते इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube के कुल 15,603 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि सितंबर महीने के 15,584 यूनिट्स के मुकाबले 0.1 प्रतिशत ज्यादा है.

2- TVS iQube

Ola S1 Pro 1

ओला ने हमेशा की तरह सेल्स चार्ट को टॉप किया है और इस लीडिंग ब्रांड ने अक्टूबर में कुल 22,284 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि सितंबर के 18,691 यूनिट्स के मुकाबले 19.2 प्रतिशत ज्यादा है. 

1- Ola Electric