इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ रही है, ख़ास कर स्कूटर सेग्मेंट में जबरदस्त क्रांति देखने को मिल रही है. कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो मेंटनेंस के चलते लोग इलेक्ट्रिक स्कूटरों को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं.
Credit: FreePik
यूं तो बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की भारी तादात मौजूद है, जिसमें स्टार्टअप्स ने संख्या को काफी बढ़ा रखा है. लेकिन बेहतर रेंज के साथ और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की संख्या सीमित है.
यदि आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए ऐसी ही एक लिस्ट लेकर आए हैं, जो कि डेली कम्यूटर के तौर पर आपको बेहतर विकल्प उपलब्ध कराएगा. आगे की स्लाइड में देखें लिस्ट-
बजाज चेतक में कंपनी ने 2.9 kWh की क्षमता का बैटरी इस्तेमाल किया है, इसकी कीमत 1.20 लाख रुपये से शुरू होती है. इसकी टॉप स्पीड 63 किमी/घंटा है और सिंगल चार्ज में ये 108 किमी का रेंज देती है. इसे फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है.
Ola S1 Pro की कीमत 1.40 लाख रुपये से शुरू होती है, इसमें 4 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है जो कि सिंगल चार्ज में 195 किमी का रेंज देता है. इसकी टॉप स्पीड 120 किमी/घंटा है और इसे फुल चार्ज होने में 6.3 घंटे का समय लगता है.
ओला का ये सबसे सस्ता स्कूटर है, इसकी कीमत 90 हजार रुपये है. इसमें 2kWh की बैटरी दी गई है, जो 151 किमी तक का रेंज देती है. 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड वाली ये स्कूटर 5 घंटे में फुल चार्ज होती है.
टीवीएस का दावा है कि इस स्कूटर की रनिंग कॉस्ट 28 पैसे है और इसकी कीमत 1.41 लाख से शुरू होती है. इसमें 3.04 kWh की बैटरी दी गई है, जो कि 100 किमी तक का रेंज देती है. इसकी टॉप स्पीड 78 किमी/घंटा है और ये 4.30 घंटे में फुल चार्ज होती है.
हीरो मोटोकॉर्प की विडा वी1 की शुरुआती कीमत 1.46 लाख रुपये है, इसमें 3.44kWh की बैटरी दी गई है जो कि 110 किमी की रेंज देती है. 80 किमी/घंटा टॉप स्पीड वाले इस स्कूटर को फुल चार्ज होने में 6 घंटे का समय लगता है.
एथर एनर्जी की 450X की कीमत 1.35 लाख से शुरू होती है. इसमें 3kW की बैटरी दी गई है जो कि 150 किमी का रेंज देती है. इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है और बैटरी को फुल चार्ज होने में 4.30 घंटे का समय लगता है.
बेंगलुरु बेस्ट स्टार्टअप सिंपल एनर्जी की इस स्कूटर की कीमत 1.45 लाख रुपये से शुरू होती है. 5kWh वाली बैटरी से लैस ये स्कूटर 212 किमी का रेंज देती है. इसकी टॉप स्पीड 105 किमी/घंटा है और इसे फुल चार्ज होने में लगभग 6 घंटा लगता है.