15 April 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Ola Electric ने हाल ही में बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक 'Roadster X' को लॉन्च किया था.
तीन अलग-अलग बैटरी पैक के साथ दो वेरिएंट्स Roadster X और Roadster X Plus में आने वाली इस बाइक की शुरुआती कीमत 84,999 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
कंपनी ने इस बाइक को बीते 2 फरवरी को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया था. अब ये इलेक्ट्रिक बाइक डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो चुकी है.
कुछ दिनों पहले कंपनी ने Roadster X के फर्स्ट यूनिट को फैक्ट्री से रोलआउट किया था. उस वक्त कंपनी के सीईओ भाविष अग्रवाल ने इसकी कुछ तस्वीरों को शेयर किया था.
भाविष ने बाइक के लॉन्च के दौरान कहा था कि, "हमारे इलेक्ट्रिक स्कूटर फर्स्ट जेनरेशन से शुरू हुए थें, लेकिन हमारी इलेक्ट्रिक बाइक सीधे थर्ड-जेनरेशन टेक्नोलॉजी के साथ बाजार में आ रही है."
इस मोटरसाइकिल में फ्लैट केबल, मिड-ड्राइव मोटर, हायर बैटरी कैपेसिटी और सिंगल ABS ब्रेक बाय वायर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.
Roadster X को कंपनी ने तीन अलग-अलग बैटरी पैक (2.5kWh, 3.5 kWh और 4.5 kWh) के साथ पेश किया है. इसे कंपनी ने काफी फ्यूचरिस्टिक लुक और डिजाइन दिया है.
बेस मॉडल सिंगल चार्ज में 117 किमी, मिड वेरिएंट 159 किमी और टॉप वेरिएंट 252 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगा.
सबसे सस्ता मॉडल 3.2 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ेगा. इन तीनों वेरिएंट्स की टॉप स्पीड भी क्रमश: 105 किमी/घंटा, 117 किमी/घंटा और 124 किमी/घंटा है.
छोटा बैटरी पैक वेरिएंट 3.3 घंटे में, मिड वेरिएंट 4.6 घंटे में और टॉप वेरिएंट 5.9 घंटे में चार्ज होगा. इसमें तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं. जिसमें स्पोर्ट, नॉर्मल और इको मोड शामिल हैं.
Roadster X में LED हेडलैंप, 4.3 इंच का एलसीडी डिस्प्ले, फ्रंट डिस्क ब्रेक, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स मोड, टायर प्रेशर अलर्ट, जियो फेंसिंग, थेफ्ट डिटेक्शन जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं.
Roadster X में LED हेडलैंप, 4.3 इंच का एलसीडी डिस्प्ले, फ्रंट डिस्क ब्रेक, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स मोड, टायर प्रेशर अलर्ट, जियो फेंसिंग, थेफ्ट डिटेक्शन जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं.