इस देशी ब्रांड ने मचाया गदर! बेच दिए 2 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर

2 July 2024

BY: Aaj Tak Auto

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. जहां एक तरफ दिग्गज प्लेयर्स ने इस सेग्मेंट में क्रांति मचाई है वहीं नए स्टार्टअप्स ने सेग्मेंट को अलग रफ्तार दी है.

बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी OLA Electric ने रिकॉर्ड बिक्री का आंकड़ा छुआ है. कंपनी ने CY2024 में पहले ही 2 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री कर ली है.

ऐसा पहली बार है जब किसी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ने भारत में किसी वर्ष के पहली तिमाही में 2.28 लाख स्कूटरों की बिक्री की है.

इतना ही नहीं बीते जून में साल-दर-साल बिक्री में पूरे 107 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है. वाहन पोर्टल के अनुसार इस दौरान कंपनी ने कुल 36,716 स्कूटरों की बिक्री की है. 

ब्रांड ने वित्त वर्ष 24 की समान अवधि की तुलना में वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 57% की वृद्धि हासिल की है. जून 2024 को समाप्त तिमाही में 1.08 लाख से अधिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है.

Ola Electric देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी है. कंपनी ने जब से बाजार में एंट्री की है तब से अपनी बिक्री से लगातार ग्रोथ दर्ज कर रही है. 

ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में S1 X सीरीज पेश की है, जिसमें तीन बैटरी विकल्प दिए गए हैं: 2 kWh, 3 kWh और 4 kWh, जिनकी कीमत क्रमशः 74,999 रुपये, 84,999 रुपये और 99,999 रुपये है. 

कंपनी के S1 लाइनअप में S1 Pro, S1 Air और S1 X+ जैसे प्रीमियम मॉडल भी शामिल हैं, जिनकी कीमत 1,29,999 रुपये, 1,04,999 रुपये और 89,999 रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) हैं.