जुलाई में लॉन्च करेगा नया किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर
BY: Aaj Tak Auto
कैब सर्विस प्रदाता कंपनी के तौर पर अपने सफर की शुरुआत करने वाली OLA अब खुद को एक बेहतर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता के तौर पर स्थापित करने में काफी हद तक सफल रही है.
OLA बेहद ही कम समय में देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बन गई है. अब OLA अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को विस्तार देने के लिए अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने जा रही है.
OLA Electric के सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोशल नेटवर्किंग साइट् ट्विटर पर अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की घोषणा की है.
भाविश अग्रवाल के इस पोस्ट के अनुसार कंपनी अगले महीने यानी जुलाई में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा उठाएगी. इसका एक टीज़र भी जारी किया गया है.
हालांकि अभी इस आने वाले नए स्कूटर के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये S1 का नया वेरिएंट्स हो सकता है.
टीजर में जो स्कूटर दिखाया गया है उसकी हेडलाइट काफी हद तक मौजूदा मॉडल जैसी ही है. इसलिए संभव है कि, कंपनी S1 मॉडल में ही किसी नए वेरिएंट को जोड़े.
बीते 1 जून से फेम-2 सब्सिडी घटा दी गई है जिसका असर इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पर पड़ा है. ऐसा माना जा रहा है कि OLA का ये आने वाला स्कूटर और भी किफायती होगा.
Ola S1 Air कंपनी के पोर्टफोलियो का सबसे सस्ता मॉडल है, जिसकी कीमत 1.07 लाख रुपये है. वहीं S1 मॉडल की कीमत 1.44 लाख रुपये और S1 प्रो की कीमत 1.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि, कंपनी इसे 1 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च कर सकती है. क्योंकि फेस-2 सब्सिडी में बदलाव के चलते वाहनों की कीमत बढ़ गई है.