हेलमेट, ग्रॉसरी... सब कुछ होगा इसमें फिट! बेस्ट स्टोरेज स्पेस वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

4 July 2025

BY: Aaj Tak Auto

मोटरसाइकिल की तुलना में स्कूटर के कई फायदे हैं. लेकिन स्कूटरों की सबसे ख़ास बात ये होती है ये वो पर्याप्त मात्रा में स्टोरेज स्पेस प्रदान करते हैं.

स्कूटरों की उपयोगिता ज्यादा

डेली ऑफिस जाना हो या फिर शॉपिंग, आम आदमी के लिए ये स्टोरेज स्पेस बहुत उपयोगी साबित होते हैं. इसके अलावा आन इनमें हेलमेट भी रख सकते हैं.

बहुत काम है स्टोरेज स्पेस

आज हम आपको देश में मौजूद उन टॉप 5 स्कूटरों के बारे में बताएंगे, जो अपने बेहतरीन स्टोरेज स्पेस (अंडर सीट) के लिए जाने जाते हैं. देखें लिस्ट

बेस्ट स्टोरेज स्पेस वाले स्कूटर

सिंपल वन की शुरुआती कीमत 1.67 लाख रुपये है. इसमें 5 Kwh का बैटरी पैक मिलता है, जो 248 किमी की रेंज देता है. इसकी बैटरी लगभग 4 घंटे में चार्ज होती है.

स्पेस: 30 लीटर

Simple One

टीवीएस आईक्यूब की कीमत 95,332 रुपये से शुरू होती है. ये चार अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शन में आती है जो 94 किमी से लेकर 212 किमी की रेंत देते हैं.

स्पेस: 32 लीटर

TVS iQube

ओला इलेक्ट्रिक के S1 (थर्ड जेनरेशन) सीरीज की कीमत 73,999 रुपये से शुरू होती है. अलग-अलग बैटरी पैक के अनुसार ये स्कूटर 108 किमी से 242 किमी तक का रेंज देता है.

स्पेस: 34 लीटर 

Ola S1 

एथर रिज़्टा फैमिली स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 3.7kWh का बैटरी पैक दिया गया है जो 123 किमी से 159 किमी की रेंज देता है.

स्पेस: 34 लीटर 

Ather Rizta

बजाज ने हाल ही में चेतक 3001 को लॉन्च किया है जिसकी कीमत 99,900 रुपये है. इस स्कूटर में 3.0 kWh की बैटरी दी गई है जो 127 किमी तक की रेंज देता है.

स्पेस: 35 लीटर

Bajaj Chetak 

ओला एस1 प्रो की कीमत 1.13 लाख से शुरू होती है. इसमें 3kWh से लेकर 5.3kWh तक का बैटरी पैक मिलता है. जो 176 किमी से 320 तक का रेंज देते हैं.

स्पेस: 36 लीटर

Ola S1 Pro

रिवर इंडी की कीमत 1.43 लाख रुपये है. इसमें 4kWh की बैटरी दी गई है जो 161 किमी की रेंज देता है. इसमें 12 लीटर का ग्लॉव बॉक्स और 43 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज स्पेस मिलता है. 

स्पेस: 55 लीटर

River Indie