ताबड़तोड़ बिक रहा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर! 1 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा

2 March 2024

BY: Aaj Tak Auto

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. हीरो मोटोकॉर्प से लेकर टीवीएस और बजाज जैसे कई दिग्गज़ कंपनियां विस्तार करने में लगे हैं.

लेकिन इन सबके बीच बेंगलुरु बेस्ड OLA Electric ने अलग ही क्रांति कर रखी है. कंपनी ने दिग्गजों को पछाड़ते हुए एक बार फिर से बीते फरवरी महीने में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है. 

OLA Electric ने घोषणा की है कि, बीते फरवरी महीने में कंपनी ने लगभग 35,000 यूनिट्स की बिक्री की है. 

पिछले तीन महीनो में OLA ने लगातार 30,000 यूनिट्स से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है, इसके साथ ही 3 महीनों में ओला ने 1 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. 

फरवरी में 35,000 यूनिट्स के आंकड़ों के साथ OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर सेग्मेंट में 42% मार्केट पर कब्जा जमाए हुए है. 

पिछले साल दिसंबर महीने में OLA पहली ऐसी कंपनी बनी थी जिसने एक महीने में 30,000 यूनिट्स इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री का आंकड़ा पार किया था. 

हाल ही में OLA ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत में भारी कटौती का ऐलान किया था, कंपनी का सबसे सस्ता मॉडल OLA S1 रेंज की शुरआती कीमत 79,999 रुपये है. 

इसके अलावा कंपनी ने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो पर 8 साल या 80,000 किलोमीटर तक की एक्सटेंडेड वारंटी की घोषणा भी किया था. इसके लिए ग्राहकों को पैसे भी नहीं देने हैं.

कंपनी ने अप्रैल 2024 तक देश भर में अपने सर्विस नेटवर्क को मौजूदा 414 सेंटर्स से बढ़ाकर 600 सेंटर तक 50% तक विस्तारित करने की योजना का भी ऐलान किया है.

इच्छुक ग्राहक अब ऐड-ऑन वारंटी का विकल्प भी चुन सकते हैं और 4,999 रुपये की मामूली शुरुआती कीमत पर वारंटी को 1,25,000 किमी तक बढ़ा सकते हैं.

OLA ने अगली तिमाही तक अपने फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क को 10,000 प्वाइंट्स तक बढ़ाने की भी घोषणा की है.