धड़ल्ले से बिका ये इलेक्ट्रिक स्कूटर!

बिक्री में 400% का इजाफा

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिमांड दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ख़ासकर, स्कूटरों को लेकर लोगों में सबसे ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है. इस मामले में OLA Electric लीडर के तौर पर उभरी है. 

ओला इलेक्ट्रिक ने एक बयान जारी कर कहा कि, उसने अगस्त 2023 के महीने में 19,000 से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है. जो कि पिछले वर्ष की इसी महीने के मुकाबले 400 प्रतिशत ज्यादा है.

लगातार ग्रोथ के चलते इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट में Ola Electric की साझेदारी 30 प्रतिशत की बनी हुई है. हाल ही में कंपनी ने बाजार में अपने S1 सीरीज के नए मॉडलों को पेश किया था. 

S1 रेंज के लॉन्च के बाद से दो सप्ताह के भीतर ही कंपनी को 75,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हो चुकी है. ओला ने ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अपने ऑपरेशन को बढ़ाकर तीन शिफ्ट तक कर दिया है.

OLA ने बीते दिनों S1 रेंज को अपडेट करते हुए एक साथ 5 नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च किया है. जिसमें S1 Pro, S1 Air, S1X+, S1X (3kWh) और S1X (2kWh) जैसे स्कूटर शामिल हैं.

कंपनी ने बाजार में अपने सबसे किफायती मॉडल के तौर पर OLA S1X को लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत महज 89,999 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

Ola S1 X को लेकर कंपनी का दावा है कि, ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 151 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है. इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रतिघंटा है.

नए स्कूटर में कई बदलाव किए गए हैं, कंपोनेंट्स के कम होने से स्कूटर की इंजीनियरिंग आसान होने के साथ ही इसका वजन भी कम हो गया है. स्कूटर के फ़्रेम को अब ट्यूबलर फ्रेम बजाय नया हाइब्रिड चेसिस दिया जा रहा है.

स्कूटर के साइड फ्रेम में अब 22 के बजाय केवल 6 कंपोनेंट्स मिलते हैं जो कि तकरीबन 70 फीसदी तक कम हो गए हैं. कंपनी का दावा है कि, स्कूटर की मजबूती बढ़ गई है.

OLA S1 Pro की कीमत 1,47,499 रुपये है और यह डुअल टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, एक फ्लैटर फ्लोरबोर्ड, एक हल्की चेसिस और सिंगल चार्ज में 195 किलोमीटर तक की रेंज के साथ आती है. 

OLA S1 Air की कीमत 1,19,999 रुपये है और यह 3 kWh बैटरी क्षमता से लैस है और इसका मोटर 6kW का आउटपुट देता है. दावा किया गया है कि इसकी रेंज 151 किमी और टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है.