9 October 2024
BY: Aaj Tak Auto
बीते दिनों OLA के सीईओ और स्टैंडअप कॉमेडियन के बीच सोशल मीडिया पर हुई तीखी नोकझोक के बाद OLA Electric एक बार फिर से सुर्खियों में है.
इस बार ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना सामने आई है. ये मामला केरल के तिरुवनंतपुरम का है. जहां कॉलेज जा रहे स्टूडेंटस के स्कूटर में आग लगी है.
कट्टककड़ा फायर पुलिस के मुताबिक, ये हादसा उस वक्त हुआ जब राहुल नाम का युवक अपने दोस्त के साथ OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर से कॉलेज जा रहा था.
अचानक स्कूटर तेजी से गर्म हुआ और धुआं निकलने लगा. धुआं देखकर स्कूटर सवार घबरा गए और स्कूटर को सड़क किनारे पार्क कर दूर खड़े हो गए.
थोड़ी देर में ही स्कूटर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे स्कूटर को अपनी ज़द में ले लिया और पूरा स्कूटर जलकर खाक हो गया.
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि राहुल विल्लप्पिलसाला के सरस्वती कॉलेज में बीबीए तृतीय वर्ष के छात्र हैं. इस हादसे में स्कूटर सवारों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
ऐसा पहली बार नहीं है जब ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना सामने आई है. इससे पहले भी देश के अलग-अलग हिस्सों से स्कूटर में आग लगने की ख़बरें आती रही हैं.
कुछ दिनों पहले कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में एक युवक ओला इलेक्ट्रिक के सर्विस से इस कदर परेशान हुआ कि उसने शोरूम में ही आग लगा दी.
ताजा मामले में अभी स्कूटर में आग लगने की वजह नहीं पता चल सकी है. लेकिन प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि बैटरी में ही तकनीकी खामी के चलते आग लगी है.