16 February 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी OLA Electric ने अपने मशहूर इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 रेंज की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान किया है.
Ola ने अपने S1 रेंज की कीमतों में 25,000 रुपये की कटौती की घोषणा की है और ये नई कीमतें केवल फरवरी महीने तक के लिए ही लागू रहेंगी.
Ola S1 X+ की कीमत पहले 1.09 लाख रुपये थी, जो कि अब इस कटौती के बाद महज 84,999 रुपये हो गई है.
वहीं Ola S1 Air मॉडल की कीमत 1.19 लाख रुपये से घटाकर 1.05 लाख रुपये कर दी गई है.
इसके अलावा Ola S1 Pro मॉडल की कीमत पहले 1.48 लाख रुपये थी जो कि इस कटौती के बाद महज 1.30 लाख रुपये हो गई है.
OLA ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज पर 80,000 किलोमीटर या 8 साल तक की एक्सटेंडेड वारंटी का भी ऐलान किया है, जो कि पहले 40,000 किमी या 3 साल ही था.
कंपनी का कहना है कि, यदि वाहन मालिक बदलता है तो वारंटी नए वाहन मालिक के नाम से ट्रांसफर कर दी जाएगी. इसके लिए कोई चार्ज नहीं लगेगा.
इसके अलावा ग्राहकों के पास 1,25,000 किलोमीटर तक वारंटी एक्सटेंड करने का भी विकल्प होगा और इसके लिए उन्हें भुगतान करना होगा.