OLa

धड़ाधड़ बिके इस ब्रांड के इलेक्ट्रिक स्कूटर! कंपनी ने बेची 2.65 लाख से ज्यादा गाड़ियां

AT SVG latest 1

02 January 2024

BY: Aaj Tak Auto

Ola Electric 2

इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, इस सेग्मेंट में लगातार कई ब्रांड्स अपने नए मॉडलों को पेश करने में लगे हैं, लेकिन बेंगलुरु बेस्ड OLA Electric सबसे अव्वल है. 

Ola Electric 8

ओला इलेक्ट्रिक ने घोषणा की है कि कंपनी ने दिसंबर में 30,219 इलेक्ट्रिक स्कूटरों का रजिस्ट्रेशन दर्ज किया है और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट (वाहन पोर्टल के अनुसार) में 40% बाजार पर कब्जा कर लिया है.

Ola Electric 4

OLA ने दिसंबर महीने में अब तक की सबसे ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के दिसंबर महीने की तुलना में 74 प्रतिशत ज्यादा है. 

Ola Electric 3

साल 2023 ओला इलेक्ट्रिक के लिए काफी शानदार रहा है, कंपनी ने इस साल 2.65 लाख से ज्यादा वाहनों का रजिस्ट्रेशन (वाहन पोर्टल के अनुसार) दर्ज किया है. 

16

इसके अलावा ओला इलेक्ट्रिक दो साल की अवधि में 4 लाख स्कूटरों के उत्पादन के लक्ष्य तक भी पहुंच गई है. हाल ही में कंपनी ने अपना IPO लॉन्च करने की भी घोषणा की थी.

6 1

OLA Electric इस समय घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट में सबसे बड़ा नाम बन चुकी है, कंपनी के पोर्टफोलियो में कुल तीन स्कूटर शामिल हैं. 

16

जिसमें एंट्री लेवल S1X की शुरुआती कीमत 89,999 रुपये, S1 Air की शुरुआती कीमत 1,19,999 रुपये और OLA S1 Pro मॉडल की कीमत 1,47,499 रुपये से शुरू होती है.