18,000 रुपये तक सस्ते हो गए इस ब्रांड के इलेक्ट्रिक स्कूटर! 160Km की रेंज

12 February 2024

BY: Aaj Tak Auto

Okaya EV ने अपने सभी इलेक्ट्रिक वाहन मॉडलों की कीमतों में कटौती की घोषणा की है, जिससे इलेक्ट्रिक स्कूटर अधिक किफायती हो गए हैं. 

कंपनी अपने स्कूटर रेंज पर 18,000 रुपये तक की कटौती की है जो कि आगामी 29 फरवरी 2024 तक वैध रहेंगे. 

Fast F4 की कीमत अब 1,37,990 रुपये से घटाकर 1,19,990 रुपये कर दी गई है. सिंगल चार्ज में ये स्कूटर 140 से 160 किमी की रेंज देता है.

FAST F3 की कीमत 1,09,990 रुपये कर दी गई है (एक्स-शोरूम), जो पहले 1,24,990 रुपये थी.

MotoFast मॉडल को अब ग्राहक केवल 1,28,999 रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं जो कि पहले 1,41,999 रुपये थी.

FAST F2F की कीमत 93,999 की तुलना में घटकर महज 83,999 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है.

FAST F2B मॉडल इलेक्ट्रिक स्कूटर अब 93,950 रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है, जो कि पहले 1,02,950 रुपये से शुरु होती थी.

FAST F2T अब केवल 92,900 रुपये के (एक्स-शोरूम) की कम कीमत पर उपलब्ध है.

Freedum स्लो स्पीड मॉडल अब केवल 74,899 की रियायती कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.