6 August 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक 'Rorr EZ Sigma' को लॉन्च किया है.
Photo: ITG
बेंगलुरु बेस्ड इस टू-व्हीलर ब्रांड ने पिछले साल इस बाइक को लॉन्च किया था. अब इस बाइक को और भी ज्यादा प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किया गया है.
Photo: ITG
आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से लैस इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 1.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Photo: ITG
Rorr EZ Sigma को दो अलग-अलग बैटरी पैक (3.4 kWh और 4.4 kWh) के साथ पेश किया गया है. जिनकी कीमत क्रमश: 1.27 लाख और 1.37 लाख रुपये है.
Photo: ITG
इस बाइक की आधिकारिक बुकिंग शुरू हो चुकी है, जिसे ग्राहक कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और डीलरशिप से बुक कर सकते हैं. इसके लिए 2,999 रुपये जमा करने होंगे.
Photo: ITG
कंपनी का कहना है कि बाइक की डिलीवरी 15 अगस्त से शुरू होगी. इसके अलावा ये बाइक 2,999 रुपये के मासिक किस्त (EMI) पर भी उपलब्ध है.
Photo: ITG
ओबेन इस बाइक के साथ 9,999 रुपये में बैटरी प्रोटेक्ट 8/80 प्लान की पेश कर रहा है. जिसमें 8 साल या 80,000 किमी की ट्रांसफरेबल बैटरी वारंटी शामिल है.
Photo: ITG
रोर ईज़ी सिग्मा में LFP बैटरी पैक दिया गया है जो 52 एनएम टॉर्क जेनरेट करने वाले इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है.
Photo: ITG
इसकी टॉप-स्पीड 95 किमी/घंटा है और ये बाइक केवल 3.3 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसमें तीन राइडिंग मोड्स इको, सिटी और हावोक मिलते हैं.
Photo: ITG
इसका 3.4 kWh वेरिएंट सिंगल चार्ज में 140 किमी और 4.4 kWh वेरिएंट 175 किमी की रेंज देता है. इसकी बैटरी केवल 1.5 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज हो जाती है.
Photo: ITG
इसमें 5-इंच TFT कलर इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया जा रहा है, जो बिल्ट-इन नेविगेशन, ट्रिप मीटर और कॉल, मैसेज और म्यूज़िक के लिए रीयल-टाइम अलर्ट की सुविधा देता है.
Photo: ITG
रिवर्स मोड के साथ आने वाली इस बाइक की सीट को एर्गोनॉमिक रूप से फिर से डिज़ाइन किया गया है. जो लंबी यात्राओं को आरामदायक बनाने में मदद करता है.
Photo: ITG