400 से 650cc...! हर सेग्मेंट में Royal Enfield को टक्कर देने आ रही 'Norton'

12 May 2025

BY: Aaj Tak Auto

समय-समय पर इंडियन मार्केट में हैवी बाइक्स के साथ कई कंपनियों ने भाग्य आजमाया है. लेकिन परफॉर्मेंस बाइक सेग्मेंट में जो मुकाम रॉयल एनफील्ड का है वो किसी से छुपा नहीं है. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Norton इस साल के अंत तक इंडियन मार्केट में एंट्री करेगा और कई अलग-अलग सेग्मेंट में बाइक्स को लॉन्च करने की योजना है.

इस साल होगी एंट्री

इस तैयारी में कंपनी दो प्लेटफॉर्म 400-450 सीसी सिंगल-सिलेंडर और 600-650 सीसी ट्विन-सिलेंडर इंजन पर काम भी कर रही है. 

हर सेग्मेंट में आएंगी बाइक्स

इंजन कैपेसिटी के लिहाज से Norton भारतीय बाजार में मुख्य रूप से रॉयल एनफील्ड जैसे ब्रांड को टक्कर देगा. 

रॉयल एनफील्ड से मुकाबला

नॉर्टन मोटरसाइकिल एयर-कूल्ड इंजन के मामले में काफी मशहूर है. 400-450cc सिंगल-सिलेंडर इंजन संभवतः एयर-कूल्ड यूनिट होगा. 

एयर-कूल्ड इंजन

जिसे बेहतर टॉर्क डिलीवरी और लॉन्ग-स्ट्रोक कॉन्फ़िगरेशन के साथ डेवलप किया जाएगा. बाजार में इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक 350 से होगा.

क्लॉसिक 350 को टक्कर

जहां तक डिज़ाइन की बात है तो नॉर्टन की बाइक्स अपने यूनिक और डिज़ाइन के लिए भी जानी जाती रही है. इनका रेट्रो लुक इन्हें काफी आकर्षक बनाता है.

रेट्रो डिज़ाइन

वहीं 600-650cc ट्विन इंजन के लिए कंपनी अपने मशहूर मॉडल कमांडो 961 मोटरसाइकिल पर इस्तेमाल किए गए एयर-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन का छोटा वर्जन तैयार कर सकती है.

600-650 सीसी में भी एंट्री

फिलहाल अभी इस बात की तस्दीक नहीं हो सकी है कि नॉर्टन इंडियन मार्केट में किन मॉडलों को पेश करेगा. लेकिन इनकी कीमत 3-4 लाख रुपये के बीच हो सकती है.

इतनी हो सकती है कीमत

नॉर्टन ने कमांडो और एटलस नेमप्लेट के अलावा 2020 में ‘नॉर्टन मैन्क्स’ और ‘फास्टबैक’ नामों के ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया था. संभव है इन नामों का इस्तेमाल नई बाइक के लिए किया जाए.

ट्रेडमार्क कराए कई नाम