30 पैसे रनिंग कॉस्ट! कॉलेज के दिनों में इस गाड़ी से चलते थे 'हाईवे-मैन' नितिन गडकरी

17 February 2024

BY: Aaj Tak Auto

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी हमेशा ही पारंपरिक फ्यूल (पेट्रोल-डीजल) पर निर्भरता कम करने और इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग की वकालत करते रहते हैं. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि, देश भर में सड़कों का जाल बिछाने वाले हाईवे-मैन कहे जाने वाले नितिन गडकरी कॉलेज के दिनों में किस गाड़ी से चलते थें.

बीते दिनों देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी काइनेटिक ग्रीन ने घरेलू बाजार में अपने इलेक्ट्रिक लूना 'E-Luna' को लॉन्च किया था.

इस इलेक्ट्रिक मोपेड के लॉन्च के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थें और उन्होनें इस मौके पर अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि, उस दौर में वो किस गाड़ी से चलते थें.

नितिन गडकरी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, "कॉलेज के दिनों में उनके पास भी 'Kinetic Luna' थी, जो कि पेट्रोल से चलती थी."

उन्होनें आगे कहा कि, "उस वक्त उनके कानेटिक लूना की रनिंग कॉस्ट महज 30 से 40 पैसे प्रतिकिमी आती थी. आज जो इलेक्ट्रिक लूना लॉन्च हुई है वो 10 पैसे प्रति किमी चलती है."

अस्सी-नब्बे के दशक में काइनेटिक लूना एक बेहद ही किफायती टू-व्हीलर के तौर पर मशहूर रही है. इसे काइनेटिक इंजीनियरिंग ने पहली बार साल 1972 में पेश किया था.

बता दें कि, देश की इकलौती इलेक्ट्रिक मोपेड Kinetic E-Luna को कंपनी ने महज 69,990 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है.

Kinetic E-Luna में कंपनी ने 2kWh बैटरी पैक का उपयोग किया गया है, जो एक बार चार्ज करने पर 110 किमी रेंज देता है, बैटरी को फुल चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगता है.