2 से सीधे 5 स्टार रेटिंग! सेफ़्टी में जबरदस्त निकली 6.14 लाख की मेड-इन-डंडिया SUV

25 July 2025

BY: Aaj Tak Auto

जापानी कार निर्माता कंपनी निसान ने भारतीय बाजार में पिछले साल अक्टूबर में अपनी सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी Nissan Magnite के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया था.

Nissan Magnite

Photo: Nissan.in

कंपनी पिछले कई सालों से अपनी इस कार के सेफ्टी फीचर्स पर काम कर रही है, ताकि क्रैश टेस्ट में बेहतर सेफ्टी रेटिंग मिल सके.

सेफ्टी पर हो रहा था काम

Photo: Nissan.in

अब निसान मैग्ननाइट के लेटेस्ट मॉडल को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में अपडेटेड प्रोटोकॉल के तहत 5-स्टार रेटिंग मिली है. 

नए मॉडल को 5-स्टार रेटिंग

Photo: Globalncap.org

इससे पहले पिछले मॉडल को 2022 में एडल्ट सेफ्टी में 4-स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन में केवल 2 स्टार मिले थें. उस दौरान कार में केवल 2 एयरबैग थे.

पिछले मॉडल को मिले थे 2 स्टार

Photo: Globalncap.org

जिसके बाद ग्लोबल NCAP के नए और ज़्यादा कड़े प्रोटोकॉल के तहत, जिसमें साइड इम्पैक्ट टेस्ट और बेहतर सेफ़्टी स्टैंडर्ड शामिल हैं, कार की फिर से टेस्टिंग की गई.

फिर से हुई टेस्टिंग

Photo: Globalncap.org

शुरुआती नतीजे निराशाजनक रहे, मैग्नाइट को सिर्फ़ 2 स्टार मिले. हालाँकि, निसान ने हिम्मत नहीं हारी और मैग्ननाइट में कुछ नए अपग्रेड कर के इसे दो बार फिर से टेस्टिंग के लिए भेजा.

शुरुआती नतीजे निराशाजन

Photo: Globalncap.org

पहले दौर के बदलावों में 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) शामिल थे, जिससे कार का सेफ्टी स्कोर 4 स्टार तक सुधर गई.

पहले दौर में 4-स्टार

Photo: Globalncap.org

सेकंड राउंड में कार में ज्यादा बेहतर रिस्ट्रेन सिस्टम्स, पैडेस्ट्रीयन प्रोटेक्शन फीचर्स और सभी पैसेंजर्स के लिए थ्री-प्वाइंटेड सीट-बेल्ट जैसे फीचर्स को शामिल किया. 

सेकंड राउंड में फिर हुआ अपग्रेड

Photo: Globalncap.org

लेकिन कंपनी कार के सेफ्टी परफॉर्मेंस से नाखुश थी. जिसके बाद कार में कुछ और सेफ्टी अपग्रेड्स दिए गए और फाइनली निसान मैग्नाइट ने 5-स्टार रेटिंग हासिल की.

फाइनली मिला 5-स्टार

Photo: Globalncap.org

मैग्नाइट ने एडल्ट सेफ्टी में कुल 34 में से 32.31 प्वाइंट और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 33.64 अंक हासिल किए. ये रेटिंग भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों देशों में लागू होती है.

कितना किया स्कोर?

Photo: Globalncap.org

मैग्नाइट में बतौर स्टैंडर्ड ESC, स्ट्रक्चरल रीइन्फोर्समेंट, 6 एयरबैग और पैडेस्ट्रियन-फ्रेंडली फ्रंट-एंड डिज़ाइन मिलता है. भारत में इसकी कीमत 6.14 लाख से शुरू होती है.

मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर्स

Photo: Nissan.in

बता दें कि, Nissan Magnite दक्षिण अफ्रीका की पहली ऐसी कार है, जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट के नए प्रोटोकॉल के तहत 5-स्टार रेटिंग मिली है. 

साउथ अफ्रीका की पहली कार

Photo: Globalncap.org

यहां देखें क्रैश टेस्ट का वीडियो

Video: Globalncap.org