बवाल मचाने आया JUPITER! मिलते हैं ये धांसू सेग्मेंट-फर्स्ट फीचर्स

23 August 2024

BY: Ashwin Satyadev

टीवीएस मोटर्स ने घरेलू बाजार में अपने मशहूर स्कूटर TVS Jupiter के नए अपडेटेड मॉडल को बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. ये स्कूटर सीधे तौर पर Honda Activa को टक्कर देगा.

आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 73,700 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. 

नई TVS Jupiter को कंपनी पहले वाले ही चेसिस पर तैयार किया है लेकिन इसे बिल्कुल नया लुक और डिज़ाइन दिया गया है. इसका लुक पहले से और भी ज्यादा शॉर्प और स्टायलिश हो गया है. 

कंपनी का दावा है कि इसमें कई सेग्मेंट फर्स्ट फीचर दिए जा रहे हैं जो कैटेगरी में दूसरे किसी स्कूटर में नहीं मिलते हैं. तो आइये जानें क्या है वो फीचर्स- 

नई जुपिटर में पहली बार डबल हेलमेट रखने के लिए जगह दी गई है. टीवीएस का कहना है ये कैटेगरी में पहली बार दिया जा रहा है और इसमें दो हाफ-फेस हेलमेट आसानी से रखे जा सकते हैं.

1- डबल हेलमेट स्पेस

इस स्कूटर के एप्रन यानी फ्रंट में फ्यूल-कैप दिया जा रहा है. जो 110 सीसी सेग्मेंट में आने वाले इस स्कूटर में पेट्रोल भरवाने की प्रक्रिया को और भी सुविधाजनक बनाता है.

2- फ्रंट फ्यूल-कैप

कारों की तरह नई जुपिटर में फॉलो-मी हेडलैंप भी मिलता है. यानी जब आप देर रात घर पहुचेंगे तो स्कूटर की हेडलाइट कुछ देर तक आपको रास्ता दिखाने के लिए जलती रहेगी.

3- फॉलो-मी हेडलैंप

टीवीएस जुपिटर में इन्फिनिटी लैंप्स को शामिल किया गया है. ये भी एक सेग्मेंट फर्स्ट फीचर है. जो न केवल इसके रियर लुक को बेहतर बनाता है बल्कि स्कूटर को तकनीकी रूप से मजबूत भी करता है.

4- इन्फिनिटी लैंप्स

टीवीएस का दावा है कि नई जुपिटर में सेग्मेंट की सबसे लंबी सीट दी गई है. जो दो व्यस्को के लिए एक कम्पर्टेबल राइड प्रदान करने में मदद करती है. 

5- लंबी सीट

TVS Jupiter में कंपनी ने मेटल-मैक्स बॉडी को शामिल किया है. जो स्कूटर की मजबूती को बढ़ाता है. आमतौर पर फाइबर बॉडी की तुलना में ये कहीं ज्यादा स्ट्रांग है.

6- मेटल बॉडी

स्कूटर को जब आप किसी मोड़ पर मोड़ते हैं तो ये टर्न सिग्नल लैंप रिसेट फंक्शन काफी उपयोगी साबित होता है. ये भी सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिल रहा है.

7- टर्न सिग्नल लैंप

इस स्कूटर में फाइंड माय व्हीकल फीचर भी दिया गया है. जिससे आप स्कूटर को रिमोट से ऑपरेट करते हुए इसके पार्क किए हुए लोकेशन पर पहुंच सकते हैं.

8- फाइंड माय व्हीकल

टीवीएस जुपिटर के डिज़ाइन में बदलाव करते हुए इसमें ज्यादा बेहतर लेग स्पेस देने का दावा किया जा रहा है. यानी आपके पैरों को बेहतर स्पेस मिलेगा और आप आरामदायक सवारी कर सकेंगे.

9- लेग स्पेस

नए जुपिटर में कंपनी ने ऑटो स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया है. कंपनी का दावा है कि ये तकनीक पिछले मॉडल की तुलना में स्कूटर के माइलेज को 10% बढ़ा देगी. 

10- ऑटो स्टार्ट/स्टॉप

नए जुपिटर में कंपनी ने नया 113 सीसी का इंजन दिया है जो 8hp की पावर और 9.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. पावर आउटपुट में तकरीबन 0.1hp की वृद्धि देखने को मिल रही है.

इंजन

ये स्कूटर ‘iGO असिस्ट’ माइक्रो-हाइब्रिड तकनीक से लैस है. इस सिस्टम में सामान्य से ज़्यादा पावरफुल बैटरी शामिल है (जो स्कूटर के स्लो करने के दौरान इंजन द्वारा चार्ज होता है) जो ISG मोटर को पावर देता है.