6.90 लाख कीमत... 30KM का माइलेज! Toyota ने लॉन्च की ये धांसू फैमिली कार

11 July 2025

BY: Aaj Tak Auto

जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Toyota Glanza को नए अपग्रेड के साथ लॉन्च किया है.  

Toyota Glanza

Credit: Toyota India

कंपनी ने इस कार की सेफ्टी को और बेहतर करते हुए इसमें 6 एयरबैग को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया है. यानी ये फीचर अब सभी वेरिएंट में मिलेगा.

मिलेंगे 6 एयरबैग

Credit: Toyota India

टोयोटा ग्लैंजा प्रेस्टीज पैकेज में दरवाजों और फेंडर्स के साथ क्रोम-एक्सेंटेड मोल्डिंग, लोअर ग्रिल गार्निश, रियर लैंप ओवरले, इल्यूमिनेटेड डोर सिल्स, रियर स्किड प्लेट और वेदर वाइजर शामिल है.

मिलेंगे ये एक्सेसरीज

Credit: Toyota India

बता दें कि, ये 'प्रेस्टीज एडिशन' लिमिटेड-पीरियड एक्सेसरीज़ पैकेज आगामी 31 जुलाई तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. 

31 जुलाई तक ऑफर

Credit: Toyota India

इस हैचबैक में 1.2 लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 22.94 किमी प्रति लीटर और CNG वेरिएंट 30.61 किमी/किग्रा का माइलेज देता है. 

धांसू माइलेज

Credit: Toyota India

Toyota Glanza मूल रूप से मारुति सुजुकी बलेनो का रीबैज़्ड वर्जन है, जिसे टोयोटा द्वारा इंडियन मार्केट में बेचा जाता है. इसकी कीमत 6.90 लाख रुपये से शुरू होती है.

मारुति बलेनो का रीबैज़्ड वर्जन

Credit: Toyota India

ग्लैंजा में पहले से ही व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (VSC), हिल होल्ड असिस्ट, और टोटल इफेक्टिव कंट्रोल टेक्नोलॉजी (TECT) बॉडी स्ट्रक्चर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.

पहले से मिलते हैं ये फीचर्स

Credit: Toyota India

ग्लैंजा में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), 360-डिग्री कैमरा और 45 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ टोयोटा आई-कनेक्ट जैसे फीचर्स हैं.

कैसा है केबिन

Credit: Toyota India

टोयोटा इस कार पर 3-साल या 1 लाख किमी (जो भी पहले आए) की स्टैंडर्ड वारंटी देती है. इसे एक्सटेंडेड वारंटी प्रोग्राम के जरिए 5 साल या 2.20 लाख किमी तक बढ़ाया जा सकता है.

3 साल की वारंटी

Credit: Toyota India