किलर लुक... तगड़ा माइलेज! तहलका मचाने आ गई नई SWIFT

24 March 2024

By: Aaj Tak Auto

सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने Swift Hybrid के फोर्थ जेनरेशन मॉडल को पेश किया है. इसे पहली बार अक्टूबर 2023 में टोक्यो में जापान मोबिलिटी शो में कॉन्सेप्ट के तौर पर दिखाया था.

इस कार को अप्रैल 2024 में यूके और आयरलैंड में पेश किया जाएगा. इसके अलावा इस कार को इंडियन मार्केट में भी लॉन्च करने की योजना है. 

नई SWIFT कई मायनों में बेहद ख़ास है जो कि इसे पिछले मॉडल से बेहतर बनाते हैं. कंपनी ने इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में काफी बदलाव किया है.

कार के फ्रंट में पियानो ब्लैक ग्रिल दिया गया है, इसके अलावा नोज को पहले से और भी ज्यादा शार्प किया गया है. हालांकि लुक और डिज़ाइन काफी हद तक पहले जैसा ही है.

L-शेप एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स और ग्रिल के चारो तरफ क्रोम फीनिश, सामने से देखने में इस कार को थोड़ा स्पोर्टी लुक देते हैं. 

साइड प्रोफाइल काफी हद तक पहले जैसा ही है, लेकिन इसमें पिछले दरवाजे के उपर हिस्से पर दिए जाने वाले डोर हैंडल्स को हटाकर पारंपरिक जगह पर लगा दिया गया है.

कार के केबिन को प्रीमियम बनाने की पूरी कोशिश की गई है. इंटीरियर को सिल्वर मैटेलिक और ब्लैक थीम से सजाया गया है. हालांकि इंडियन मॉडल में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

डैशबोर्ड पर 9 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है. इसके अलावा थ्री-स्पोक माउंटेड स्टीयरिंग व्हील दिया गया है.

स्विफ्ट हाइब्रिड में 16 इंच के अलॉय व्हील, एलईडी हेडलैंप, नेविगेशन, रियर-व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस स्मार्टफोन लिंक डिस्प्ले ऑडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं.

इसके अलावा कीलेस एंट्री और स्टार्ट, ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम, डुअल सेंसर ब्रेक सपोर्ट, रियर क्रॉस ट्रैफ़िक वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.

सुजुकी ने इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का नया Z12E पेट्रोल इंजन दिया है जो 82PS की पावर और 108Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन हाइब्रिड तकनीक से लैस है.

कंपनी का दावा है कि, नई सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड वेरिएंट तकरीबन 26.3 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देगी.