लॉन्च से पहले ब्रोशर-डिटेल्स लीक
BY: Aaj Tak Auto
बुलेट के शौकीनों के लिए अच्छी ख़बर है, Royal Enfield अपनी मशहूर बाइक Bullet 350 के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल 1 सितंबर को लॉन्च करने की तैयारी में है.
जानकारी के अनुसार नई बुलेट में इंजन से लेकर डिज़ाइन तक कई बड़े बदलाव किए गए हैं, जो कि इसे मौजूदा मॉडल से बिल्कुल अलग बनाते हैं.
हाल ही में कंपनी ने इसका एक टीजर भी जारी किया था. अब मीडिया रिपोर्ट्स में आने वाली नई बुलेट के ब्रोशर लीक होने का दावा किया जा रहा है, जिसमें इस बाइक से जुड़ी कई जानकारियां सामने आई हैं.
नई बुलेट में कंपनी 349 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन SOHC इंजन इस्तेमाल करेगी, जो कि 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये वही इंजन है जो आपको मेट्योर में दिया गया है.
Bullet 350 के एग्जॉस्ट नॉट (साइलेंसर की आवाज) में थोड़ा बदलाव संभव है, ये बाइक पहले से और भी ज्यादा स्मूथ होगी और इसमें वाइब्रेशन भी कम होने की उम्मीद है.
बुलेट 350 के फ्रंट में पारंपरिक टेलीस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन और पिछले हिस्से में ट्विन-साइडेड गैस-चार्ज्ड रियर शॉक एब्जॉर्बर दिया जाएगा. इसमें 300 मिमी का फ्रंट डिस्क ब्रेक भी मिलेगा.
इसमें इंटिग्रेटेड रिफ्लेक्टर के साथ एक नया हैलोजन टेल लैंप, नए पायलट लैंप के साथ नए डिज़ाइन का हेडलाइट दी जाएगी, इसके अलावा क्रोम का इस्तेमाल इस बाइक को और खूबसूरत बनाएगा.
बुलेट 350 में नई सिंगल-पीस ट्यूबलर ग्रैब रेल के साथ 805 मिमी लंबी सीट, LCD इंफो पैनल के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और USB चार्जिंग पोर्ट मिलेगा.
दावा किया गया है कि हैंडलबार नए एर्गोनॉमिक्स से लैस होगा, इसमें नए स्विच क्यूब्स, इन्फो स्विच इत्यादि देखने को मिल सकते हैं.
नए ट्विन क्रैडल फ्रेम पर बेस्ड, नई बुलेट 350 को तीन वेरिएंट्स में बेचा जाएगा, जैसे मिलिट्री (काले रंग के साथ लाल), स्टैंडर्ड (मैरून के साथ काला) और ब्लैक गोल्ड.