320KM रेंज... ADAS और डैशकैम! OLA के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्या-क्या मिलेगा

18 August 2025

BY: Aaj Tak Auto

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए नए S1 Pro Sport इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है. 

Ola S1 Pro Sport

Photo: Screengrab

आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से लैस इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 1,49,999 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

कीमत है इतनी

Photo: Screengrab

ओला इलेक्ट्रिक ने इस स्कूटर की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है. जिसे 999 रुपये के बुकिंग अमाउंट से बुक कर सकते हैं. इसकी डिलीवरी जनवरी 2026 में शुरू होगी.

999 रुपये में करें बुक

Photo: Screengrab

जहां तक लुक और डिज़ाइन की बात है तो S1 Pro Sport देखने में कंपनी के दूसरे मॉडलों से थोड़ा सा अलग है. जो इसके फ्रंट लुक को देखकर ही समझ में आ जाता है.

अलग है डिज़ाइन

Photo: Screengrab

इसमें आगे की तरफ़ कॉम्पैक्ट विंडस्क्रीन, कार्बन-फ़ाइबर फ्रंट फेंडर और ग्रैब रेल, और नई डिज़ाइन वाली स्कूप्ड सीट के साथ शार्प स्टाइलिंग दी गई है.

कैसा है फ्रंट लुक

Photo: Screengrab

S1 Pro Sport में एक फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी दिया गया है जो डैशकैम और सिक्योरिटी मॉनिटर दोनों का काम करता है. राइड के दौरान ये रिकॉर्डिंग की भी सुविधा देता है.

मिलेगा फ्रंट कैमरा

Photo: Screengrab

इसके अलावा, स्कूटर में नई डिज़ाइन की सीट और कार्बन फाइबर फ्रंट फेंडर दिया गया है. साथ ही, इसमें नया कार्बन फाइबर ग्रैब हैंडल और नया एयरो विंडशील्ड भी मिलता है.

कार्बन फाइबर ग्रैब हैंडल

Photo: Screengrab

नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में 14-इंच के व्हील दिए गए हैं, जो इसे पारंपरिक इलेक्ट्रिक स्कूटरों से थोड़ा उंचा और बड़ा बनाते हैं.

14-इंच के व्हील

Photo: Screengrab

ओला एस1 प्रो स्पोर्ट में एक नया 13 किलोवाट का, ओला द्वारा खुद का डेवलप किया गया फेराइट मोटर लगा है जो 16 किलोवाट की पावर और 71 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.

पावर आउटपुट

Photo: Screengrab

कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर केवल दो सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है, जबकि इसकी टॉप-स्पीड 152 किमी/घंटा है.

पिक-अप और स्पीड

Photo: Screengrab

इस स्कूटर में 5.2 kWh का बैटरी पैक लगा है जो कंपनी के खुद के नए भारत 4,680 सेल्स से लैस है. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 320 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है.

320 किमी की रेंज

Photo: Screengrab

ओला ने इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पिछले हिस्से में प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है. स्कूटर बेहतर कंट्रोल के लिए चौड़े-प्रोफाइल टायरों से लैस है.

कैसा है सस्पेंशन

Photo: Screengrab

S1 प्रो स्पोर्ट की सीट की ऊँचाई 791 मिमी है, जो इसे छोटे कद के लोगों के लिए भी बेहतर राइडिंग पोजिशन प्रदान करता है. इसमें 34 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज दिया गया है. 

34 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज

Photo: Screengrab

इसमें नया MoveOS6 अपग्रेड भी मिलता है. जो अब वॉइस असिस्टेंट, स्मार्ट चार्जिंग, कस्टम मूड्स, प्रेडिक्टिव मेंटेनेंस जैसी सुविधांए देता है.

MoveOS6 अपग्रेड

Photo: Screengrab

स्कूटर के इंटरफ़ेस को वॉइस असिस्टेंट, कस्टमाइज़ेबल डिस्प्ले थीम, पर्सनलाइज़्ड राइड एनालिटिक्स, प्रेडिक्टिव मेंटेनेंस अलर्ट और स्मार्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने के लिए भी अपडेट किया गया है.

मिलेंगे ये फीचर्स

Photo: Screengrab

इस स्कूटर में ADAS फ़ीचर्स भी हैं जैसे टक्कर की चेतावनी, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे स्मार्ट फीचर्स इसे और भी ख़ास बनाते हैं.

ADAS की सेफ्टी

Photo: Screengrab